2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breakup के बाद ऐसी हुई Rakhi Sawant की हालत, बीच रोड पर ही करने लगी ये हरकतें, देखें वीडियो

Rakhi Sawant Video: राखी सावंत सोशल मीडिया सेंसेशन हैं, हाल ही में राखी का वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें वह लाल जोड़े में ब्रेकअप के बाद डांस करती नजर आई।

2 min read
Google source verification
msg891835523-23947.jpg

Rakhi Sawant Video

Rakhi Sawant Video: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत काफी चर्चा में रहती हैं। पहले राखी अपने ब्वॉयफ्रेंड आदिल के कारण काफी सुर्खियां बटोर रही थी। वहीं अब राखी अपनी तस्वीरें और वीडियो के कारण चर्चा हैं। राखी अपने ब्वॉयफ्रेंड आदिल के साथ हमेशा हंसती खिलखिलाती नजर आती थी, लेकिन दोनों अलग हो गए और आदिल जेल में है। हाल ही में राखी का एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा। ये वीडियो देखकर फैंस काफी हैरान हो रहे हैं। इस वीडियो में राखी दूल्हन के रूप में नजर आ रही हैं और खूब डांस भी कर रही हैं।

कितनी ओवरएक्टिंग करोगी मैडम
इस वीडियो में राखी शादी का लाल जोड़ा पहनी हुई हैं। साथ ही राखी ने मांग टीका और नेकलेस भी कैरी किया हुआ है। इस लुक में राखी प्यारी लग रही हैं। वही इस वीडियो में राखी ढोल पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही है। राखी बोल रही हैं कि मेरा फाइनली डिवोर्स हो रहा है और ये ब्रेकअप पार्टी है। लोग अलग होकर दुखी होते हैं और मैं खुश होंगी ये बोलकर राखी जबरदस्त डांस करने लगती हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा -जो एंटरटेनमेंट फिल्म नहीं दे सकती वो राखी दे देती है। वही एक ने लिखा-इतनी ज्यादा ओवरएक्टिंग करोगी मैडम। एक ने कहा- ये एक ही पीस है दुनिया में।

राखी बनीं थी तूफान
राखी सावंत सोशल मीडिया सेंसेशन हैं, जो आए दिन अपनी हरकतों से फैंस का मनोरंजन करती रहती हैं। इससे पहले राखी का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें राखी तूफान बनने की एक्टिंग कर रही थी और बोल रही थी कि जो मुंबई में तूफान आने वाला था वो आ चुका है। इस वीडियो में एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा था कि ये तूफान इसे भी अपने साथ उड़ के ले जाता, तो फिर मुंबई में शांति हो जाती।