
rakhi sawant
Rakhi Sawant: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं, राखी सावंत ने हाल ही में अपना नया म्यूजिक वीडियो 'झूठा' रिलीज किया है। ये गाना उनकी असल जिंदगी पर बेस्ड है। कुछ भी पति आदिल खान की वजह से राखी के जीवन में पिछले कुछ दिनों में हुआ है वो सब इस म्यूजिक वीडियो में बयां किया गया है। वहीं अब इसी बीच एक्ट्रेस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लेकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। राखी ने इस वीडियो में पूछा केएल राहुल कौन हैं? इसपर वो उन्हें पहचान नहीं पाती हैं।
राखी सावंत लंदन से मुंबई लौट आई हैं। हाल ही में उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। पैपराजी ने राखी की तस्वीर लेते हुए उनसे भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल के बारे में पूछा। लेकिन राखी क्रिकेटर केएल राहुल को पहचान ही नहीं पाईं। एक कैमरामैन ने कहा गाड़ी में केएल राहुल हैं तो इसपर राखी ने तुरंत कार की तरफ देखा, फिर फोटोग्राफर्स की तरफ देखा और पूछा, कौन, कौन। कौन है केएल राहुल?"
इसपर पैपराज बोलने लगे 'सुनील शेट्टी के दामाद' हैं केएल राहुल। ये सुनते ही राखी सावंत को तुरंत याद आ गया और वह अथिया शेट्टी को शादी की शुभकामनाएं देने लगीं। फिर क्या था ये वीडियो वायरल होते ही लोग उन्हें ट्रोल करने लगे।
यह भी पढ़ें- बनने जा रहा है '3 इडियट्स' का सीक्वल
इसपर पैपराज बोलने लगे 'सुनील शेट्टी के दामाद' हैं केएल राहुल। ये सुनते ही राखी सावंत को तुरंत याद आ गया और वह अथिया शेट्टी को शादी की शुभकामनाएं देने लगीं। फिर क्या था ये वीडियो वायरल होते ही लोग उन्हें ट्रोल करने लगे।
एक यूजर ने लिखा, 'अरे यार इसको केएल राहुल पास मत जाने देना ये उसको भी अपनी तरह पागल कर देगी... रोको भाई इसको केएल राहुल को आने वाले मैचेज भी खेलने हैं'।
एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा यह सुन ने से पहले मैं बहरा क्यों नहीं हो गया'।
राखी सावंत ने मई 2022 में आदिल खान से निकाह किया था। आदिल पर धोखाधड़ी, मारपीट और रेप का आरोप लगाया है और वह मैसूर जेल में हैं। हालांकि, राखी ने खुलकर कहा है कि वह आदिल को तलाक नहीं देंगी। इस बीच राखी की मां का भी निधन हो गया था जिसके बाद वह बुरी तरह टूट गई थीं। हालांकि अब अदाकारा धीरे धीरे इससे उबरने की कोशिश कर रही हैं।
यह भी पढ़ें- 'बड़े मियां छोटे मियां' फिल्म के सेट पर हुआ हादसा
Published on:
24 Mar 2023 01:55 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
