27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राखी सावंत के बर्थडे पर मेहरबान हुए आदिल, दे डाला सोने का फोन

ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत को भला कौन नहीं जानता है। हर कोई इनकी नौटंकी का मुरीद है। हाल ही में एक्ट्रेस ने 44वां जन्मदिन मनाया। इस दौरान जिसने सबका ध्यान खींचा वो था उनके बॉयफ्रेंड आदिल का गिफ्ट।

less than 1 minute read
Google source verification
rakhi sawant

rakhi sawant

ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत अक्सर अपनी हरकतों के चलते लाइमलाइट में रहती हैं कभी अपने प्यार आदिल को लेकर तो कभी बयानों को लेकर। एक्ट्रेस और डांसर राखी सावंत (Rakhi Sawant) इन दिनों आदिल के प्यार में डूबी हुई नजर आ रही हैं। ये जहां भी जाती हैं आदिल इनके साथ नजर आते हैं। हाल ही में राखी ने अपना 44वां बर्थडे सेलिब्रेट किया।

सोशल मीडिया पर उन्हें फैंस ने खूब बधाई दी, साथ ही उनके बॉयफ्रेंड ने भी इस दिन को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने राखी के लिए एयरपोर्ट पर सरप्राइज प्लान किया हुआ था।

उन्होंने राखी के जन्मदिन को काफी खास बना दिया। इस बीच जिसने सभी का ध्यान खींचा वो था आदिल का गिफ्ट। राखी के लिए उनका खास गिफ्ट देखकर सभी हैरान रह गए।

यह भी पढ़ें- अंकिता लोखंडे घर दिखाने की बजाय दिखाने लगीं सेक्सी डांस मूव्स

आदिल ने गर्लफ्रेंड राखी को बेहद कीमती तोहफे के साथ जन्मदिन की बधाई दी। दरअसल आदिल दुर्रानी ने राखी सावंत को गोल्ड का मोबाइल फोन गिफ्ट किया है। राखी के इस गिफ्ट का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर घूम रहा है।

वीडियो में बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी की ओर से दिए गए गिफ्ट को दिखाती नजर आ रही हैं। वीडियो में राखी सावंत कहती हैं, 'मेरा तोहफा दो दिखाओ, जो मेरी जान ने दिया है।'

इसके बाद वह गिफ्ट बॉक्स खोलकर दिखाती हैं, जिसमें गोल्ड से जड़ा एक मोबाइल फोन नजर आता है। राखी सावंत वीडियो में कहती हैं, '24 कैरेट गोल्ड का फोन।'

सोशल मीडिया पर ड्रामा क्वीन के गोल्ड फोन का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। अभिनेत्री के फैंस पोस्ट को खूब पसंद कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- शहनाज को देख घुटनों पर बैठी फैन