15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुर्का पहन ऑडिशन देने पहुंची एक्ट्रेस, कैमरे के सामने उतारने लगी कपड़े, ‘एक्सपोज करना…’

Main Hoon Na: शाहरुख खान की मूवी ‘मैं हूं ना’ हिट थी, दर्शकों और क्रिटिक्स ने भी इसे सराहा था। इसके ऑडिशन में एक एक्ट्रेस आई थी। बुर्के में आई इस एक्ट्रेस ने कैमरा देखते ही कपड़े उतारने शुरू कर दिए। ये देख ऑडिशन लेने वाले हैरान-परेशान हो गए।

2 min read
Google source verification
Main Hoon Na

मूवी ‘मैं हूं ना’

Main Hoon Na: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की मूवी ‘मैं हूं ना’ हिट थी, दर्शकों और क्रिटिक्स ने भी इसे सराहा था। इसके ऑडिशन में एक एक्ट्रेस आई थी। बुर्के में आई इस एक्ट्रेस ने कैमरा देखते ही कपड़े उतारने शुरू कर दिए। ये देख ऑडिशन लेने वाले हैरान-परेशान हो गए।


2004 में आई इस मूवी में शाहरुख के अलावा जायद खान, अमृता राव, सुष्मिता सेन और सुनील शेट्टी जैसे स्टार्स थे। इसे फराह खान (Farah Khan) ने डायरेक्ट किया था। फराह खान ने इसके ऑडिशन का एक किस्सा लोगों के साथ शेयर किया है। फराह ने ये भी कहा कि वो एक्सपोज करना चाहती थी।
बॉलीवुड न्यूज हिंदी में पढ़ें -Bollywood News In Hindi

उन्होंने बताया कि एक एक्ट्रेस मैं हूं ना (Main Hoon Na) का ऑडिशन देने बुर्का (Burka) पहनकर आई थी। जैसे ही ऑडिशन शुरू हुआ उसने कपड़े उतारना शुरू कर दिए। ये देख कैमरामैन परेशान हो गया और कैमरा हिलने लगा। ये एक्ट्रेस बुर्के के नीचे बिकनी पहनकर आई थी।
यह भी पढ़ें : अजय देवगन ‘शैतान’ से पहले भी बन चुके हैं केयरिंग पापा, इन फिल्मों की खूब बिकीं थीं टिकटें

रोल हॉट गर्ल का था तो इसलिए उसने ऐसा किया था। ये एक्ट्रेस थी राखी सावंत (Rakhi Sawant)। ऑडिशन का ये किस्सा फराह खान ने खुद ही कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा को बताया था। उन्होंने बताया कि इसके बाद राखी के नखरे भी शुरू हो गए।

वो किसी और को कास्ट करना चाहते थे, लेकिन फराह ऐसा नहीं किया। फराह ने बताया कि राखी के साथ काम करना बहुत अच्छा था। बस उसने गाने में शाहरुख के साथ खड़े होने की गुजारिश की थी। वो उसमें ही खुश थी।