
rakhi
Rakhi Sawant: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सांवत इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर परेशान हैं। एक बार फिर उनकी शादी पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। हाल ही में राखी के सिर से मां का साया उठ गया है और अब एक बार फिर उनकी शादी टूट गई है। राखी ने आदिल पर मारपीट का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद अंधेरी कोर्ट ने आदिल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आदिल हिरासत में है, लेकिन राखी लगातार उस पर नए-नए आरोप लगा रही हैं। वहीं हाल ही में राखी के सिर से उनकी मां साया उठा है ऐसे में वो इस दुख से उबर नहीं पा रही हैं। हर रोज राखी मां से जुड़े वीडियोज और फोटोज शेयर करती रहती हैं।
यह भी पढ़ें- वैलेंटाइन डे पर एक दूसरे में खोए नजर आए तारा सिंह और सकीना
हाल ही में अदाकारा ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो मां की आखिरी इच्छा बताती नजर आ रही हैं। राखी ने वीडियो में बताया कि उनकी मां चाहती थीं कि उनके बेटे राकेश को सलमान खान के साथ काम करें। उन्हें सुपरस्टार के साथ काम करने का मौका मिले। इससे जुडा उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी मां कहती नजर आ रही हैं कि वो सलमान खान के साथ काम करें और अच्छी अच्छी बाते करें।
वहीं राखी की पर्सनल लाइफ की बात करें को हाल ही में राखी ने आरोप लगाया था कि आदिल का अफयेर तनु नाम की लड़की के साथ चल रहा है और अब उन्होंने तनु को लेकर चौकाने वाला खुलासा किया है। राखी ने शॉकिंग खुलासा करते हुए कहा कि उन्होंने सुना है कि तनु चंदेल प्रेग्नेंट हैं। इसीलिए वह बाहर आकर शादी भी करने वाले हैं।
राखी सावंत ने पपाराजी से बात करते हुए कहा कि आदिल को बेल नहीं मिली है। मैं तो हैरान हूं। पहले शादी की खबर और अब नवेदिता तनु चंदेल प्रेग्नेंट है। तभी वो शादी करने वाली है। तनु को बाहर आकर बताना चाहिए कि वह प्रेग्नेंट है कि नहीं। मैं शुक्रिया करना चाहती हूं। मुंबई और मैसूर पुलिस का। जिन्होंने आदिल के खिलाफ रेप मामले को उजागर किया। ये बहुत हैरान करने वाला है।
यह भी पढ़ें- कड़ाके की ठंड में 5 दिनों में ऐसे शूट हुआ था 'बेशर्म रंग' सॉन्ग
Published on:
15 Feb 2023 10:53 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
