
Rakhi Sawant
Rakhi Sawant Video: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) किसी ना किसी विवाद को लेकर लाइमलाइट में बनी रहती हैं। आदिल खान से शादी के कुछ ही दिनों बाद राखी सावंत को उनकी सच्चाई समझ में आ गई। आदिल से प्यार में धोखा खाने के बाद जब भी राखी सावंत मीडिया के सामने आईं हैं वह अक्सर रोती बिलखती ही नजर आईं हैं। लेकिन अब काफी समय बाद राखी के चेहरे पर हंसी के साथ खुशी देखने को मिली है। जिसे देखकर उनके फैंस बेहद खुश हैं। राखी ने आज सुबह ही अपने फैंस को अपनी लाइफ से जुड़ी एक बहुत बड़ी खुशखबरी सुनाई। जिसे सुनकर राखी के फैंस उनके लिए बेहद खुश हैं। सबसे पहले बता दें कि राखी का काफी समय बाद एक नया म्यूजिक वीडियो 'झूठा' रिलीज हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने पैपराजी को बताया कि उन्हें एक वेब सीरीज फिल्म ऑफर हुईं हैं। जिसके शूट के लिए उन्हें 3 दिनों के लिए लंदन जाना पड़ेगा। इस वीडियो में राखी के चेहरे पर साफ खुशी जाहिर हो रही है। राखी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं। राखी के इस वीडियो के साथ लोग मीम्स भी बना रहें हैं।
'राखी सावंत' (Rakhi Sawant) ने वेब सीरीज फिल्म ऑफर की बात बताने के बाद पैपराजी से बोलीं- 'आप मेरे लिए बहुत लकी हो'। ऐसा राखी ने इसलिए भी कहा क्योंकि मीडिया ही है जो राखी को लाइमलाइट में रखती है। तो वहीं राखी भी मीडिया को भर-भरकर फुटेज देती हैं। इस दौरान फोटोशूट के वक्त राखी ने पिंक कलर का फ्रील गाउन पहन रखा था। काफी समय बाद राखी बेहद खुश दिखीं।
पैपराजी को पोज देते वक्त राखी ने बिग बॉस 16 के विनर 'एमसी स्टैन' को याद किया। राखी ने पिंक कलर के फ्रील गाउन के साथ 80 हजार के सिल्वर कलर की सैंडल को इतराते हुए पोज दिए। राखी ने अपनी सैंडल को पैपराजी के सामने फ्लॉन्ट किया और उन्होंने बिल्कुल बिग बॉस 16 विनर एमसी स्टेन (MC Stan) का स्टाइल कॉपी किया है।
नाम राखी सावंत है, कब क्या कर जाएं यह कोई नहीं कह सकता। बहरहाल, काफी समय बाद राखी अब खुश नजर आईं हैं। पैपराजी को पोज देने से पहले राखी ने आदिल को याद करते हुए एक गाना भी गाया - 'जितना रोना था तेरे प्यार में रो लिया सनम, जितना लूटना था तूने मुझको लूट लिया सनम'। खैर, राखी का यह लेटेस्ट वीडियो देखकर उनके सभी फैंस बेहद खुश हैं और वह लगातार एक्ट्रेस के लिए दुआ कर रहें हैं कि वह ऐसे ही खुश रहें और मुस्कुराती रहें। तो कुछ यूजर्स हमेशा की तरह उन्हें ड्रामा क्वीन बता रहें हैं।
यह भी पढ़ें : 46वें दिन पठान की बम्पर कमाई, शाहरुख खान दीपिका पादुकोण का जलवा बरकरार
Published on:
12 Mar 2023 05:36 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
