Rakhi Sawant Reaction On Hina Khan Father Death
नई दिल्ली। बीते मंगलवार टीवी की मोस्ट पॉपुलर हिना खान के पिता का निधन हो गया। हिना का अपना पिता संग शानदार बॉन्डिंग थीं। वह अक्सर अपने पिता संग फनी वीडियोज और तस्वीरें शेयर करती रहती थीं। पिता की मौत के बाद से हिना और उनका पूरा परिवार सदमे में है। खबरों की मानें तो कार्डियक अरेस्ट से हिना के पिता का निधन हुआ है। इस खबर के सामने आने के बाद से पूरी इंडस्ट्री उनके दुख में शामिल है। इस बीच एक्ट्रेस और डांसर राखी सावंत ने हिना के पिता के निधन पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। जिसके बाद से वह सुर्खियों में बनी हुईं हैं।
राखी सांवत ने बताया अपने पिता के बारें में
हिना खान के पिता के देहांत पर दुख व्यक्त करते हुए राखी ने कहा कि "इस मुश्किल घड़ी में वह सब हिना के साथ हैं। सब लोग उनसे बहुत प्यार करते हैं। राखी कहती हैं कि वह समझती हैं कि जब माता-पिता नहीं होते हैं तो...राखी अपने पिता के बारें में बात करते हुए बताती हैं कि उन्हें याद है जब उनके पिता को ट्रेन में हार्ट अटैक आया था। ट्रेन बहुत तेज चल रही थी और उनके पिता ड्यूटी पर थे।"
राखी सावंत के मां का हुआ कैंसर
आपको बताते चलें कि कुछ समय पहले राखी सावंत की मां जया सांवत कैंसर की बीमारी से ग्रस्त हो चुकी थीं। काफी लंबे समय तक वह अस्पताल में भर्ती रहीं और इलाज करवाती रहीं। राखीं सावंत समय-समय पर अपनी मां संग वीडियो और तस्वीर करती रहती थीं। इस दौरान उनके फैंस ने उनकी मां के जल्द ठीक होने की कामना की। वहीं आपको बता दें अब राखी सांवत की कैंसर मुक्त हो चुकी हैं और पूरी तरह से ठीक हो गई हैं।
सलमान खान ने की राखी सावंत की मदद
राखी सांवत की मां के इलाज के लिए बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान आगे आए थे। राखी सांवत ने अपनी मां संग एक वीडियो बनाया था। जिसमें उन्होंने बताया था कि उनकी मां का ऑपरेशन हो गया है और वह बिल्कुल स्वस्थ हैं। राखी ने यह भी बताया कि इस मुश्किल वक्त में उनकी मदद एक्टर सलमान खान ने की। उन्होंने उनकी मां के लिए कैंसर के सबसे बड़े डॉक्टर को अप्वाइंट किया। राखी और उनकी मां ने सलमान का शुक्रिया अदा किया।
Published on:
23 Apr 2021 12:10 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
