
फैंस को गुड न्यूज देने वाली थीं राखी सावंत, मगर पति रितेश से अलग होने के बाद टूट गया सपना
ड्रामा क्वीन नाम से मशहूर राखी सावंत इन दिनों अपने पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में उन्होने ऐलान किया कि उनके वो और उनके पति अब अलग हो गये हैं, जिसके बाद उनके फैंस को झटका लगा था। अब उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि अलग होने का फैसला किसका था। और अपने उस अधूरे सपने के बारे में भी बताया जो उन्होंने रितेश के साथ रिश्ते के वक्त संजोए थे।
राखी ने ई-टाइम्स को अपना इंटरव्यू देने के दौरान रितेश से अलग होने की वजह का खुलासा किया। उन्होने बताया, 'मैंने नहीं बल्कि रितेश ने मेरे साथ रिश्ता खत्म किया है। रविवार को वह सुबह उठे और अपने बैग पैक करना शुरू कर दिया और कहा कि वह मेरे साथ नहीं रह सकते हैं क्योंकि उनकी एक्स वाइफ स्निग्धा प्रिया के साथ कुछ लीगल इश्यूज चल रहे हैं।'
राखी ने इंटरव्यू में ये भी कहा कि वो रितेश के आने का इंतजार भी करेगीं, अगर वो आना चाहते हैं तो आ सकते हैं। उन्होंने कहा, 'मैं उनका इंतजार करूंगी लेकिन मैं उन्हें तभी स्वीकार करूंगी जब उनके पास खुद की कार और घर हो'। राखी ने अपने उस सपने के बारे में भी बताया जो उन्होंने रितेश के साथ संजो रखे थे, उन्होंने बताया कि वो रितेश के साथ मिलकर बच्चा करने की प्लानिंग कर रही थीं।
यह भी पढ़ें:'बच्चन पांडे' का नया पोस्टर रिलीज, अक्षय कुमार का दिखा खतरनाक अंदाज
आपको बता दें, वैलेंटाइन डे से एक दिन पहले राखी सावंत ने इंस्टाग्राम पर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होने पते रितेश से अलग होने का ऐलान किया था। उन्होने ने अपनी इस पोस्ट में रितेश से अलग होने की बात कही और उन्होंने बताया कि अब वो अपने काम पर फोकस करना चाहती हैं।
यह भी पढ़ें: शादीशुदा एक्ट्रेस से सलमान खान को हुआ प्यार, कहा- 'मुझे आपसे प्यार हो गया'
Published on:
15 Feb 2022 11:23 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
