18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आदिल की बातों पर फूट-फूटकर रोईं राखी सावंत, कहा- ‘वो मुझे जोकर बुलाते हैं’

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सांवत इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर परेशान हैं। एक बार फिर उनकी शादी पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। हाल ही में राखी के सिर से मां का साया उठ गया है और अब एक बार फिर उनकी शादी टूटने की कगार पर है।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Feb 04, 2023

70.jpg

rakhi sawant

राखी सावंत हर रोज अपने शौहर आदिल खान को लेकर चौकाने वाले खुलासे कर रही हैं। अब एक बार फिर उन्होंने हैरान कर देने वाला खुलासा किया है। राखी सावंत हाल ही में पैपराजी के सामने अपना दुखड़ा रोते हुए नजर आईं हैं।

राखी ने कहा 'तुम लोगों कों मेरा मजाक उड़ाना बंद करना चाहिए, मेरी मां को गुजरे हुए 4 दिन नहीं हुए हैं। लोगों को ये सब ड्रामा लग रहा है और वो मेरा मजाक उड़ा रहे हैं। उनके घर में भी बहन बेटियां हैं, अगर उनके साथ भी ऐसा होता तो क्या वे इस तरह से पेश आते। ये मेरा नाटक नहीं है, वह (आदिल खान) कल मेरे पर हंस रहा था, उसने कहा कि- सार्वजनिक रूप से बोलने पर दुनिया मेरा मजाक उड़ा रही है।'

राखी ने आगे कहा कि उसने (आदिल खान) कहा कि मैं हीरो बन गया और तुम जोकर।'

यह भी पढ़ें- सिद्धार्थ की दुल्हनिया बनने जैसलमेर रवाना हुईं कियारा

राखी ने पपाराजी से कहा कि आदिल खान की लाइफ में एक लड़की है। हालांकि, उन्होंने लड़की का नाम नहीं बताया। राखी ने कहा कि वक्त आने पर वह इसका जवाब देगी। फोटो और वीडियो भी दिखाएंगी। राखी ने बताया कि उनके पति का आठ महीने से अफेयर चल रहा है।

राखी सावंत ने कहा है कि 'मेरे पति ने सबके सामने इस मामले पर बात करने को धमकी दी है और कहा कि अगर मैंने ऐसा किया तो वह मुझे तलाक दे देगा। इतना ही नहीं मैंने मीडिया के सामने सिर्फ उस लड़की को चेतावनी दी, इसके बाद उस लड़की का मेरा पास फोन आया और उसने कहा कि वह किसी से डरती नहीं हैं।'

हाल ही में राखी के सिर से मां का साया उठ गया है और अब एक बार फिर उनकी शादी टूटने की कगार पर है। राखी ने सबके सामने बताया कि आदिल खान ने उन्हें धोखा दिया है।

यह भी पढ़ें- बनने जा रहा है '3 इडियट्स' का सीक्वल?


बड़ी खबरें

View All

बॉलीवुड

मनोरंजन

ट्रेंडिंग