
,,
नई दिल्ली। बॉलीवुड की ड्रामेबाज क्वीन के नाम से जाने जानी वाली राखी सांवत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अक्सर उनकी पोस्ट ट्रोल होते हुए भी दिखाई देती हैं। आजकल वैसे भी राखी अपनी सीक्रेट शादी की वजह से काफी सुर्खियों में हैं। वो आजकल आए दिन कुछ न कुछ पोस्ट करती ही रहती हैं। हाली ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस पोस्ट में राखी एक रूम को दिखा रही है और पोस्ट पर कैप्शन लिखा है- “ मेरा घर! और मैं इस घर की और अपने पति के दिल की रानी हूं" । जिसके तुरंत बाद ही लोग राखी को ट्रोल करने लगे।
View this post on InstagramMy house 🏠I am a princess of my husband heart and my house
A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511) on
आजकल वो अपने इंस्टाग्राम पर हर चीज़ को शेयर करने लगी है। हाल ही में उन्होंने अपने सीक्रेट हैस्बेंड के लिए करवा चौथ का व्रत भी रखा था। जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने राखी का खूब माजाक उड़ाया। वैसे राखी का पति कौन है ये तो सभी जानना चाहते हैं। कुछ लोगों का मानना है कि वो एक ड्रामेबाज़ लेडी हैं तो उनकी शादी की खब़र भी फेक ही होगी है।
Published on:
25 Oct 2019 09:59 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
