
rakhi sawant
इन दिनों बॉलीवुड गलियारों में एक ही नाम चारों ओर घूम रहा है और वो है ड्रामा क्वीन राखी सावंत का। राखी ने आदिल से शादी कर सभी को चौंका दिया है तो वहीं दूसरी ओर उनकी मां अस्पताल में एडमिट हैं जिसको लेकर वो काफी परेशान हैं।
राखी अक्सर आदिल के साथ मां से मिलने अस्पताल जाती रहती हैं। सोमवार शाम को उन्हें मुंबई के टाटा मेमोरियल कैंसर हॉस्पिटल में स्पॉट किया गया। इस दौरान इतने दुख के बाद भी वो शाहरुख खान की पठान का जिक्र करना नहीं भूलीं।
राखी का नया वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में वो हॉस्पिटल के बाहर खड़ी नजर आ रही हैं। अपनी इस दुख की घड़ी में एक्ट्रेस शाहरुख़ खान की फिल्म के बारे में बात करती हैं।
यह भी पढ़ें- 10,000 घंटों में बनकर तैयार हुआ दुल्हनिया अथिया शेट्टी का लंहगा
एक्ट्रेस कहती हैं कि उनकी माँ बहुत बीमार हैं इसलिए वो शाहरुख़ खान के पठान के गाने पर एक रील नहीं बना पाई हैं। लेकिन वो कोशिश करेंगी कि एक रील तो बना ही दें।
राखी यहीं नहीं रुकीं उन्होंने हॉस्पिटल के बाहर चिल्ला कर अपनी माँ से पठान शाहरुख़ खान के लिए आशीर्वाद मांगा। राखी कहती हैं 'माँ, माँ पठान को आशीर्वाद दो, शाहरुख़ खान को आशीर्वाद दो उनकी फिल्म सुपर हिट हो जाए।'
रखी के इस वीडियो के वायरल होते ही इंस्टाग्राम यूजर्स ने राखी (Rakhi Sawant and Shahrukh khan) के खिलाफ कमेंट्स की बरसात कर दी है।
एक यूजर ने लिखा, "क्या शाहरुख ने ऐसा करने के लिए कहा था? इस महिला का ड्रामा पचाना इतना मुश्किल है। गंभीर रूप से ट्रोलर्स की गलती नहीं है, प्रोडक्ट ही खराब है। अब वह रील बनाना चाहती हैं लेकिन डरती हैं कि लोग क्या कहेंगे कि उसकी मां कोमा में हैं।'
दूसरे ने कमेंट किया, 'मुझे लगता है कि उन्हें इलाज के लिए किसी डॉक्टर की जरूरत है, ओवरएक्टिंग की दुकान महिला हमेशा लाइमलाइट में आने के लिए अपनी मां के नाम का इस्तेमाल करती है।'
राखी ने आदिल से शादी कर सभी को चौंका दिया है। वहीं उधर अदाकारा की मां अस्पताल में एडमिट हैं। राखी ने आदिल से 7 महीने पहले ही शादी कर ली थी, लेकिन उन्होंने इस बात को सभी से छुपाकर रखा था।
इधर इन सबके बीच राखी सावंत की मां अस्पताल में एडमिट हैं। राखी सावंत की मां की हालत दिन-ब-दिन और बिगड़ती जा रही है। हालांकि उनके इलाज में देश के दिग्गज बिजनेसमैन मुकेश अंबानी मदद कर रहे हैं जिसका खुलासा खुद एक्ट्रेस ने किया है।
यह भी पढ़ें- उर्फी ने पार की सारी हदें
Published on:
24 Jan 2023 03:08 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
