4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आदिल से पहले इनसे शादी करने जा रही थीं राखी सावंत, वेडिंग कार्ड शेयर कर बोली थीं- ‘ये नमूना है, खच्चर है…’

Rakhi sawant: इन दिनों राखी सावंत अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। एक्ट्रेस अपने शौहर आदिल खान दुर्रानी पर लगाए गए आरोपों को लेकर कोर्ट के चक्कर काट रही हैं, लेकिन क्या आपको पता है एक्ट्रेस आदिल और रितेश से पहले किसी और से शादी करने वाली थीं।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Mar 01, 2023

rakhi sawant

rakhi sawant

Rakhi sawant: सोशल मीडिया क्वीन राखी सावंत इन दिनों काफी परेशान चल रही हैं। राखी सावंत के अनुसार उनके पति आदिल खान दुर्रानी ने उन्हें धोखा दिया है। राखी ने आरोप लगाया है कि आदिल खान उनके पैसे और गहने लेकर भाग गया था और एक लड़की के साथ रिलेशनशिप में भी था। फिलहाल आदिल खान को न्यायकि हिरासत मिली हुई है, हालांकि अदाकारा हर रोज आदिल को लेकर चौकाने वाले खुलासे करती रहती हैं, लेकिन क्या आपको पता है राखी सावंत आदिल से पहले किसी और से शादी करने वाली थीं। आदिल से पहले राखी ने रितेश नाम के शख्स से शादी रचाई थी। हालांकि ये रिश्ता ज्दाया दिन नहीं चला, लेकिन रितेश से भी पहले राखी किसी और से शादी करने वाली थीं।

इसका खुलासा खुद राखी ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था। 2018 में एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने कहा था कि वह दीपक कलाल से शादी करने के लिए तैयार हैं। इसके बाद राखी से सवाल पूछा गया था कि आखिर उन्होंने दीपक कलाल को ही क्यों चुना? उनके पास तो तमाम एक्टर्स हैं और काफी मॉडल्स भी हैं। इसके बाद भी राखी का दिल दीपक कलाल पर ही क्यों आया? राखी ने इस सवाल का जवाब बेहद ही मजेदार अंदाज में दिया था।

एक्ट्रेस ने कहा था 'दीपक एक नमूना है, यह एक ऐसा खच्चर है, जो जिंदगीभर मेरे साथ रहेगा और मेरी सेवा करेगा। शादी के पहले मैं पवित्र हूं और शादी के बाद भी मैं पवित्र ही रहूंगी। इन्होंने मेरी वर्जिनिटी को लेकर प्रतिज्ञा ली है तो मैं शादी के बाद भी वर्जिन ही रहूंगी।'

यह भी पढे़ं- इस दिन रिलीज होगा 'पुष्पा 2' का धमाकेदार टीजर

राखी सावंत की वर्जिन वाली बात पर दीपक ने भी जवाब दिया था। उन्होंने कहा था, 'मुझे लगता है कि यह इनकी गलतफहमी है, क्योंकि मैं हट्टा-कट्टा मुस्टंडा मर्द हूं अगर यह कहती हैं कि इनका तन-बदन एक मंदिर है तो मैं वह पुजारी हूं।'

इसके बाद से दोनों के अफेयर के खूब चर्चे हुए थे। 48 साल के दीपक इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहते हैं। दीपक कलाल टीवी रियलिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट सीजन 8 में दिख चुके हैं। दीपक का कहना था कि उन्हें बिग बॉस का ऑफर आया था और ऑडिशन भी दिया था। बाद में उन्होंने ये ऑफर ठुकरा दिया। साल 2011 में दीपक उस वक्त चर्चा में आ गए थे जब उनका एक वीडियो सामने आया था। इस वीडियो का टाइटल था- 'मोदी जी मैं आपको पप्पी दूंगा।'

दीपक कलाल के साथ लव स्टोरी के बारे में राखी सावंत ने कहा था कि 'इंडस्ट्री में सभी लोग शादी कर रहे हैं। मुझे लगा कि अब मुझे भी कर लेनी चाहिए। दीपक ने मुझे शो इंडियाज गॉट टैलेंट में प्रपोज किया था' उस वक्त राखी ने शादी का एक कार्ड भी शेयर किया था लेकिन बाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि उन्होंने रिश्ता खत्म कर लिया।

यह भी पढे़ं- अमिताभ बच्चन-धर्मेंद्र के बंगले के बाहर लगाया गया बम !