27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महीनेभर बाद ही दोबारा दुल्हन बनेंगी राखी, शादी का पूरा सच होश उड़ा देगा

दोबारा दुल्हन बनेंगी राखी सावंत, होनी वाली है दूसरी शादी....

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Sep 04, 2019

rakhi sawant

rakhi sawant,rakhi sawant,rakhi sawant

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कंट्रोवर्सी क्वीन के रूप में पहचाने जाने वाली मॉडल-एक्ट्रेस राखी सावंत ( rakhi sawant ) पिछले महीने ही दुल्हन बनी हैं। लेकिन इसी बीच खबर आ रही है कि राखी एक बार फिर दुल्हन बनने जा रही हैं। लेकिन आप घबराइए मत वो सच में दूसरी शादी नहीं कर रही हैं, बस टीवी शो 'खतरा खतरा खतरा'(Khatra Khatra) के लिए दोबारा दुल्हन का गेटअप लेंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राखी इस शो में 'छप्पन छुरी' नाम से एक गाने पर परफॉर्म करने के लिए आ रही हैं। इस परफॉर्मेंस के लिए राखी सावंत दुल्हन का अवतार लेंगी और एक पालकी में सवार हो कर स्टेज पर आएंगी।

देखना दिलचस्प होगा राखी शादी को लेकर क्या राज खोलेंगी
देखना दिलचस्प होगा कि इस शो पर आकर राखी सावंत अपनी शादी के बारे में कितने राज खोलती हैं। क्योंकि कई बातें हैं जो अब तक छिपी हुई हैं। ये बातें केवल राखी ही जानती हैं। उनकी शादी की खबर भी इनमें से एक है। राखी ने शादी की अनाउंसमेंट की। लेकिन NRI पति रितेश का चेहरा अभी तक किसी ने नहीं देखा। शादी की खबर पर भी केवल राखी बोलती हैं। क्योंकि उनके किसी दोस्त या करीबी ने शादी की खबर की पुष्टि नहीं की है। हां राखी इंस्टाग्राम पर जरूर वीडियो पोस्ट कर अपने पति की तारीफ करते रहती हैं।

दीपक कलाल से 2018 में की शादी अनाउंस
बता दें कि साल 2018 में राखी ने दीपक कलाल से शादी करने का अनाउंसमेंट किया था। राखी ने पूरे तरीके से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शादी का ऐलान किया था और डेट भी अनाउंस की थी। लेकिन बाद में उन्होंने इसे केवल पब्लिसिटी स्टंट बताया था। इस वजह से अब इस शादी पर भी राखी के फैंस और फॉलोअर्स को यकीन नहीं आ रहा है। देखने वाली बात है की राखी की इस शादी का पूरा सच कब सामने आता है और उनके पति की शक्ल कब देखने को मिलती है।