
rakhi sawants ex husband ritesh
Rakhi Sawant Adil Durrani: राखी सावंत इन दिनों से अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। राखी सावंत की पर्सनल लाइफ में उथल-पुथल मची हुई है। राखी ने आदिल पर गंभीर आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। एक्ट्रेस ने पति पर मारपीट और धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। राखी के भाई ने उनके साथ हुई मारपीट के सबूत भी दिखाए हैं। राखी का दर्द देखकर उनके एक्स हस्बैंड यानी रितेश (Ritesh Raj) का प्यार उमड़ पड़ा है। राखी के एक्स पति यानी रितेश (Ritesh Raj) भी खुलकर सामने आए हैं और उन्होंने राखी का साथ देने की बात कही है। रितेश ने लाइव आकर वीडियो के जरिए अपनी बात रखी। वीडियो में रितेश ने कहा कि भले ही राखी ने उन्हें बिना किसी कारण के छोड़ दिया, फिर भी वह उनके साथ खड़े रहेंगे, क्योंकि वह 'प्यार' का असली मतलब जानते हैं।
वीडियो में रितेशन ने कहा, 'राखी की आंखों में सच्चाई देखी जा सकती है लेकिन इसका फैसला कोर्ट को करना है। राखी ने तीन महीने पहले मुझे इसकी जानकारी दी थी, उसने मुझे इसके बारे में सब कुछ बता दिया था। जो बातें उन्होंने बताई हैं और राखी झूठ नहीं बोल रही हैं। मैं कहना चाहूंगा कि दिल टूटने का गम आपको पता चल रहा होगा। मैं उस किरदार का नहीं हूं। मैंने दो बार दिल लगाया है और दो बार धोखा खा चुका हूं।'
रितेश ने कहा ‘राखी बहुत अच्छी लड़की है। राखी की बातों में सच्चाई है। आज जो भी राखी बोल रही हैं आदिल के बारे में ये उन्होंने मुझे तीन महीने पहले बताई थीं। राखी मैं आपके साथ हूं और हमेशा रहूंगा। जिस दर्द में आज आप हो मैं भी कभी था। मुझे मेरे माता पिता के बाद अगर किसी ने सबसे ज्यादा प्यार किया तो वो सिर्फ राखी थीं।’
यह भी पढ़ें- शादी के बाद वायरल हुआ कियारा के संगीत का वीडियो
उन्होंने आगे कहा, 'राखी की मां का जिस दिन देहांत हुआ उस दिन वो मेरे सपने में आईं थी। उन्होंने मुझे कहा कि राखी का हमेशा साथ देना। इसलिए राखी में हमेशा तुम्हारे साथ हूं। राखी मैंने तुम्हारे साथ गलत नहीं किया। मैंने आपकी मां का दो साल इलाज करवाया। मैं हमेशा आपके साथ खड़ा रहा। जहां भी आपको मेरी जरूरत पड़े तो में हूं।’
रितेश सिंह ने आगे बताया, 'मेरे पास एमबीए, एमटेक, एलएलबी की डिग्रियां हैं और मैं पेशेवर रूप से अच्छा हूं। मैं एक स्वनिर्मित व्यक्ति हूं। मुझे किसी चीज की कमी नहीं थी। मेरे साथ धोखा हुआ है और लोगों को लगा कि मैं गलत हूं। मैं तुम्हारे साथ हूं राखी। तुम्हारे साथ तुम्हारा भाई भी था। ये उन लड़कियों के लिए सबक है जो लव जिहाद के चक्कर में फंसती हैं। मैं हमेशा आपके साथ खड़ा रहूंगा। राखी की जान को खतरा है और अगर उसे कुछ हुआ तो मैं आदिल को छोडूंगा नहीं।'
यह भी पढ़ें- सिद्धार्थ-कियारा की शादी पर ये क्या बोल गईं कंगना रनौत !
Published on:
08 Feb 2023 03:38 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
