30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रकुल- जैकी की शादी में न जलेंगे पटाखें, न बटेंगे कार्ड, होगी इको फ्रैंडली शादी, सारी डिटेल्स आई सामने

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी मिसाल बनने वाली है। इस शादी में वो होगा जो इससे पहले नहीं हुआ...

less than 1 minute read
Google source verification
rakul_preet_jackky_bhagnani_eco_friendly_wedding_marriage_card_21_february.jpg

रकुल प्रीत और जैकी भगनानी की शादी गोवा में होगी

बॉलीवुड के पावर कपल रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और फिल्म मेकर जैकी भगनानी (जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। दोनों की शादी का कार्ड भी सुर्खियां बटोर रहा है। ये शादी फैंस और परिवार के लिए तो खास होगी ही पर ये शादी और एक तरीके से स्पेशल होगी, ये चीजे होगी जो इस मैरिज को अलग बनाएंगी।

जैकी और रकुल ने एक ऐसा काम किया है जो फैंस को जरूर पसंद आएगा। दोनों ने अपनी शादी को पर्यावरण के लिहाज से करने का फैसला किया है। रकुल और जैकी ने खास खयाल रखा है कि शादी ईको फ्रेंडली हो। मतलब ये कि इससे पर्यावरण को कोई नुकसान ना हो। उसके लिए दोनों ने ये काम किया है।

यह भी पढ़ें: 'तेरी बातों में...' शाहिद-कृति की फिल्म चली फ्लॉप की ओर, मंडे टेस्ट में बदतर हुआ कलेक्शन

कपल की तरफ से सबसे पहले सभी मेहमानों को ई-इन्वाइट भेजे गए है। दोनों ने किसी को भी फिजिकल इनविटेशन नहीं भेजा है यानी कोई कार्ड नहीं बस ई-इन्वाइट से गेस्ट शादी में शामिल होंगे। इसके अलावा हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार उनकी शादी में कोई आतिशबाजी कोई पटाखे नहीं फोड़े जाएंगे।

जैकी और रकुल कार्बन फुटप्रिंट का पता लगाने वाले लोगों के साथ काम करेंगे। एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस शादी समारोह के बाद या उसके कुछ समय बाद पेड़ लगाए जाएंगे। उनकी शादी के प्री-फेस्टिवल 19 फरवरी से शुरू होंगे और शादी 21 फरवरी को गोवा में होगी।

यह भी पढ़ें: तेजस्वी प्रकाश- करण कुंद्रा ने दिया ब्रेकअप का हिंट, पोस्ट में लिखा दिया सब...

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

बॉलीवुड

मनोरंजन

ट्रेंडिंग