26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रकुल प्रीत- जैकी भगनानी ने बदला शादी का वेन्यू, आखिरी मिनट इस वजह से लिया फैसला

Rakul Preet Singh And Jackky Bhagnani: रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी फरवरी में शादी करने वाले हैं। ऐसे में कपल ने आखिरी मोमेंट पर अपना वेन्यू बदल लिया है। इसकी वजह सामने आ गई है...

less than 1 minute read
Google source verification
rakul_preet_singh_jackky_bhagnani_last_moment_change_wedding_venue_for_pm_narendra_influence.jpg

जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह करेंगे फरवरी में शादी

Rakul Preet Singh And Jackky Bhagnani: बॉलीवुड में एक और कपल शादी के बंधन में बंधने जा रहा है। इसी लिस्ट में नाम है रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी का। कपल इस साल 2024 फरवरी में शादी करने वाले हैं। अब दोनों के फैंस ने लिए एक नया अपडेट सामने आया है। कपल ने अपना शादी का वेन्यू आखिरी समय पर बदल लिया हैं। इसके पीछे वजह काफी बड़ी है आईये जानते हैं...

रकुल-जैसी ने बदला शादी का वेन्यू
बता दें, रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने साल 2021 में अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था। अब दोनों जिस भी पार्टी या इवेंट में जाते हैं अक्सर साथ नजर आते हैं। वहीं, कुछ समय पहले खबर आई थी कि दोनों फरवरी में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। वेन्यू भी तय हो गया था पर अब वेन्यू आखिरी मौके पर बदल गया है।

यह भी पढ़ें: तृप्ति डिमरी ने रूमर्ड बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट पर लुटाया प्यार, रोमांटिक फोटो की शेयर

पीएम मोदी से हुए रकुल-जैकी इंप्रेसइंप्रेसइंप्रेस
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी पहले विदेश में शादी करने वाले थे, लेकिन फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डेस्टिनेशन वेडिंग लोकेशन इंडिया पर कही गई बात के बाद कपल को इतनी पसंद आई कि उन्होंने भी अपना शादी का वेन्यू इंडिया रख दिया। रकुल-जैकी के एक करीबी सोर्स ने बताया, "रकुल और जैकी पहले मिडल ईस्ट में शादी का प्लान कर रहे थे। 6 महीने की प्लानिंग के बाद सब कुछ तैयार था फिर पीएम मोदी के दिसंबर में लोगों को इंडिया में वेडिंग डेस्टिशनेश चुनने की अपील की। जिस वजह से रकुल और जैकी ने भी इंडिया में फैसला लिया की वह भी अपनी शादी इंडिया में करेंगे।"