
रकुलप्रीत और जैकी भगनानी
बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और निर्माता-अभिनेता जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani ) शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। इनकी वेडिंग 21 फरवरी को होने जा रही है। इसी बीच इनकी शादी का इनविटेशन कार्ड की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हैं।
इससे पता चला है कि यह शादीनारियल के पेड़ों से घिरे मंडप में समुद्र के किनारे होगी। शादी का कार्ड नीले और सफेद रंग में है। कुछ सालों तक डेट करने के बाद रकुल और जैकी ने अपनी शादी के लिए गोवा को चुना है।
जैकी भगनानी की पहली फिल्म 'कल किसने देखा' थी, जो 2009 में आई थी। इसके बाद उन्होंने 'फालतू ', 'अजब गजब लव', 'रंगरेज' और 'यंगिस्तान' जैसी कई फिल्मों में अभिनय किया।
रकुल सिंह ने 2009 में कन्नड़ फिल्म गिल्ली से अभिनय की शुरुआत की। उन्होंने यारियां से हिंदी सिनेमा की दुनिया में कदम रखा जिसके बाद उन्होंने 'दे दे प्यार दे', 'रनवे 34', 'छत्रीवाली', 'आई' लव यू' और 'डॉक्टर जी' सहित कई फिल्मों में अभिनय किया।
यह भी पढ़ें: लाखों कमाने वाली तृति डिमरी की चमक गई किस्मत, करोड़ों में पहुंची नेट वर्थ, जानें लव स्टोरी
Published on:
12 Feb 2024 06:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
