28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए सलमान, शाहरुख के बाद रकुल प्रीत देंगी 250 परिवारों को…!

अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह नोएडा के झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले 250 परिवारों को....  

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Apr 05, 2020

Rakul Preet Singh

Rakul Preet Singh

बॉलीवुड सितारे कोरोना वायरस ( coronavirus ) के बीच अपने घरों में रहते हुए दिल खोलकर पीड़ितों की मदद कर रहे हैं। पहले भी कई सेलेब्स सहायता के लिए करोड़ों रुपए दान कर चुके हैं। अब इस लिस्ट अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ( Rakul Preet Singh ) का नाम भी जुड़ गया हैै। उन्होंने नोएडा के नजदीक झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली करीब 250 फैमिली को खाना खिलाने का निर्णय लिया है। उनका परिवार इन फैमिली के लोगों को दो टाइम का भोजन उपलब्ध कराएगा।

रकुल का कहना है कि उनके पिताजी ने इन फैमिली का पता लगा लिया है। उन्होंने कहा कि मेरे परिवार ने इन्हें तब तक दो टाइम खाना खिलाने का फैसला किया है जब तक लॉकडाउन रहेगा। अगर लॉकडाउन आगे भी बढ़ता है तो इसके लिए हम पूरी तरह तैयार हैं। खाना उनके निवास स्थान ही तैयार होगा। हमें समझना चाहिए कि अगर भगवान ने हमें किसी की मदद के काबिल बनाया है तो आगे आना चाहिए।

मेरे लिए इससे बढ़कर कोई खुशी नहीं हो सकती। मैं इसको सफल बनाने का पूरा प्रयास करूंगी। क्योंकि मुझे लोगों की मदद के लिए यह मौका मिला है। मैं और मेरा परिवार हमेशा समाज को कुछ वापस देने में विश्वास रखते हैं। बात करें रकुल के वर्कफ्रंट की जल्द ही वे अर्जुन कपूर के साथ एक फिल्म में नजर आएंगी।