27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये तो हद हो गई! रामू ने की पद्मावती बनी दीपिका से पॉर्न स्टार मिया मालकोवा की तुलना! कही अश्लील बात…

हाल में राम गोपाल वर्मा ने एक ट्वीट जारी किया है जिसमें वो मिया मालकोवा को दीपिका पादुकोण के लिए कॉम्पिटिशन बता रहे

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Jan 24, 2018

 deepika padukone and mia malkova

deepika padukone and mia malkova

बॅालीवुड डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा इन दिनों 'गॉड, सेक्स एंड ट्रूथ' नाम की फिल्म को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। उनकी इस फिल्म में अमेरिका की मशहूर पॉर्न स्टार मिया मालकोवा लीड किरदार निभा रही हैं। हर दिन इस फिल्म से जुड़ी कोई ना कोई खबर सामने आ रही है। लेकिन इस बार तो रामू ने हद ही कर दी है।


बता दें हाल में राम गोपाल वर्मा ने एक ट्वीट जारी किया है जिसमें वो मिया मालकोवा को दीपिका पादुकोण के लिए कॉम्पिटिशन बता रहे हैं। जी हां उन्होंने ट्वीट में लिखा कि ''मेरी फिल्म 'गॉड, सेक्स एंड ट्रूथ' 26 जनवरी को सुबह 9 बजे फिल्म 'पद्मावत' के साथ रिलीज हो रही है GodSexTruth.Online पर। मिया मालकोवा और दीपिका पादुकोण में से बेहतर महिला की जीत होगी।'' अब देखना ये होगा कि दर्शकों को मिया माल्कोवा पसंद आती है या फिर दीपिका पादुकोण।

इसी के साथ राम गोपाल वर्मा ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा,'मिया मालकोवा की 'गॉड, सेक्स एंड ट्रूथ' और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पद्मावत' में सिर्फ एक ही फर्क है कि एक सामाजिक विवाद है और अन्य एक ऐतिहासिक विवाद है।''

बता दें राम गोपाल वर्मा की फिल्म केवल ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज होने वाली है। अब इस फिल्म का दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पद्मावत' से तुलना करना जरा समझ नहीं आया।

हो सकता है ये उनकी फिल्म को प्रचार में लाने का पैंतरा हो। आपको बता दें कि इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज करते हुए राम गोपाल वर्मा ने फेसबुक पर लिखा, ''ये ना तो कोई फिल्म है, ना ही शॉर्ट फिल्म और ना ही सीरिज।ये मिया मालकोवा के बारे में है जो बता रही हैं सेक्स के बारे में वो क्या सोचती हैं और उसका जिदंगी में क्या महत्व हैं। ये भी ये फिल्म जो दिखा रही है उसमें मैं एक व्यक्ति और फिल्ममेकर की तरह पूरा यकीन रखता हूं।''