26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राम कपूर ने बताया अमीर बनने का फार्मूला, हर तीन साल में डबल करो पैसा, जानिए एक्टर की संपत्ति

Wealth Of The Actor Ram Kapoor: अभिनेता राम कपूर ने पॉडकास्ट में अपने निजी जीवन, निवेश की रणनीतियों और संपत्तियों को लेकर खुलासा किया और कहा…

2 min read
Google source verification
राम कपूर ने बताया अमीर बनने का फार्मूला, हर तीन साल में डबल करो पैसा, जानिए एक्टर की संपत्ति

राम कपूर (फोटो सोर्स: राम कपूर इंस्टाग्राम)

Ram Kapoor: फिल्म और टीवी जगत के मशहूर अभिनेता राम कपूर हाल ही में भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया के पॉडकास्ट में नजर आए। इस दौरान उन्होंने अपने निजी जीवन, निवेश की रणनीतियों और संपत्तियों को लेकर खुलकर बात की, और अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ा किस्सा भी शेयर किया। उन्होंने बताया कि वे एक साल तक अपनी पत्नी गौतमी के पैसे पर गुज़ारा करते रहे थे। साथ ही राम कपूर ने ये भी बताया कि कैसे उन्होंने अपने टेलीविज़न करियर के चरम पर सही निवेश किया।

अमीर बनने का फार्मूला

राम कपूर ने अपने पॉडकास्ट में बताया कि "करियर की शुरुआत में मैंने पैसे के लिए काम किया, लेकिन अब जब पैसे आ गए हैं, तो मैं केवल तब काम करता हूं जब मुझे अच्छा लगता है।" उन्होंने आगे कहा वे अब छह-छह महीने तक कोई प्रोजेक्ट नहीं करते और उस समय में अपने निवेश और संपत्तियों पर ध्यान देते हैं, और कहा "अगर आप सही समय पर सही निवेश करते हैं, तो आप उम्मीद से कहीं ज्यादा पैसा बना सकते हैं।" उनका ये कहना था कि बैंक में पड़ी रकम मरी हुई होती है, असली समझ तो इसमें है कि उस पैसे का क्या करना है। अगर आप समझदारी से निवेश करें, तो हर तीन साल में अपनी संपत्ति को दोगुना कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: यहां लोग सयाने हैं- बिल्डर का काम करने वाले एक्टर जीतेंद्र को रास नहीं आया रियल एस्टेट वर्ल्ड!

जानिए एक्टर की संपत्ति

दरअसल राम ने ये भी खुलासा किया कि उनके पास दुबई में भी संपत्ति है और उनका निवेश पोर्टफोलियो काफी अलग है। वे महंगी गाड़ियों और घड़ियों के भी शौकीन हैं। हालांकि वो अपने नए शो 'मिस्ट्री' के प्रमोशन के दौरान राम कपूर एक विवाद में भी फंस गए थे। उन्होंने कुछ आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं, जिसे बाद में उन्होंने स्वीकार किया और माफी मांगी। खबरों के मुताबिक दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "मैं दोषी हूं, जैसा कहा गया वैसा ही हुआ।"