
Ram Lakhan movie 32 years
मुंबई। सुभाष घई ( Subhas Ghai ) के निर्देशन में बनी फिल्म ’राम लखन’ ( Ram Lakhan ) ने बुधवार को रिलीज के 32 साल पूरे कर लिए। इस मौके पर फिल्म के कलाकारों और निर्देशक ने इसे याद किया। फिल्म में माधुरी दीक्षित ( Madhuri Dixit Nene ), जैकी श्राॅफ ( Jackie Shroff ), अनिल कपूर ( Anil Kapoor ) और डिंपल कपाड़िया ( Dimple Kapadia ) की प्रमुख भूमिकाएं थीं। इनके अलावा कई दिग्गज कलाकार इस फिल्म में नजर आए। ’राम लखन’ फिल्म सिनेमाघरों में काफी हिट हुई थी। 1989 में आई इस फिल्म में जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर ने भाइयों की भूमिका निभाकर वाहवाही लूटी थी।
'पूरी टीम की कड़ी मेहनत के लिए धन्यवाद'
फिल्म की टीम की दो तस्वीरों का एक कोलाज साझा करते हुए उन्होंने ट्वीट किया, राम लखन के 32 साल पूरे होने का जश्न मना रही हूं। फिल्म पर काम करते समय हमने जो अद्भुत यादें बनाईं, उसके लिए पूरे टीम का धन्यवाद। पूरी टीम की कड़ी मेहनत को देखने, आनंद लेने और प्यार करने के लिए धन्यवाद।
ब्लैक एंड व्हाइट फोटो
फिल्म की टीम की दो तस्वीरों का एक कोलाज साझा करते हुए माधुरी ने ट्वीट करते हुए लिखा,’राम लखन के 32 साल पूरे होने का जश्न मना रही हूं। फिल्म पर काम करते समय हमने जो अद्भुत यादें बनाईं, उसके लिए पूरे टीम का धन्यवाद। पूरी टीम की कड़ी मेहनत को देखने, आनंद लेने और प्यार करने के लिए धन्यवाद।’ कोलाज में पहली तस्वीर में माधुरी, अनिल, जैकी, घई, अनुपम खेर, सतीश कौशिक और गुलशन ग्रोवर हैं। दूसरी छवि फिल्म की शूटिंग के दौरान ली गई है। ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में अभिनेता डिंपल कपाड़िया, राखी, अमरीश पुरी, सईद जाफरी और परेश रावल दिखाई दे रहे हैं, जो फिल्म के कलाकारों में शामिल थे।
’राम लखन’ आज भी उतनी ही ताजा’
इस मौके पर निर्देशक सुभाष घई ने भी फिल्म के कलाकारों और तकनीशियनों को बधाई दी। उन्होंने अपने एक ट्वीट में जैकी श्राॅफ और अनिल कपूर के साथ थ्रोबैक फोटो शेयर की। इसके कैप्शन में लिखा,’27 जनवरी, 1989 को रिलीज हुई फिल्म ’राम लखन’ 32 साल बाद भी उतनी ही ताजा है, क्योंकि इसका कथानक, संगीत और कलाकार स्क्रीन पर अमर हैं। सभी कलाकरों और तकनीशियनों को मुबारकबाद।’ इस पोस्ट को घई ने अनिल कपूर, जैकी श्राॅफ, माधुरी दीक्षित और अनुपम खेर को टैग किया है।
Published on:
27 Jan 2021 11:59 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
