
नई दिल्ली। साल 2013 में एक फिल्म आई थी, नाम था 'रमेैया वस्तावैया' (Ramaiya Vastavaiya) । फिल्म में लीड रोल में थी श्रुति हासन (shruti haasan) । वहीं हिरो थे गिरीश कुमार (Girish Kumar)। ये नाम बहुत ही कम लोगों को याद होगा लेकिन अपनी पहली फिल्म ने गिरीश ने तहलका मचा दिया था। फिल्म काफी हिट रही और इनके एक्टिंग को काफी सराहा गया था। आज गिरीश का जन्मदिन है।
View this post on InstagramA post shared by Girish Kumar (@girishkumart) on
गिरीश कुमार का जन्म 30 जनवरी 1989 को मुंबई में हुआ था। इनके पिता रमेश तौरानी एक प्रोड्यूसर हैं और एक टिप्स कंपनी के मालिक भी हैं।
View this post on InstagramA post shared by Girish Kumar (@girishkumart) on
'रमेैया वस्तावैया' के बाद गिरीश साल 2016 में रिलीज हुए फिल्म लवशुदा में नज़र आये थे। हालांकि ये फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हो गई थी। इस फिल्म के बाद वे फिल्मी दुनिया से दूर हो गए।ये उनकी आखिरी फिल्म थी।
बता दें एक्टर गिरीश कुमार ने साल 2017 में सीक्रेट शादी का खुलासा कर एकाएक सभी को चौंका दिया था।गिरीश ने अपनी बचपन की दोस्त कृष्णा मंगवानी के साथ एक साल पहले यानी साल 2016 में शादी कर ली थी।
Published on:
30 Jan 2020 11:06 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
