एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों नितीश तिवारी की फिल्म 'रामायण' की शूटिंग में बिजी हैं। हाल ही में इस फिल्म के बजट और रिलीज डेट को लेकर एक खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मेकर्स ने 'रामायण पार्ट वन' के लिए USD 100 मिलियन यानी 835 करोड़ का बजट रखा है।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह फिल्म 835 करोड़ रुपये के भारी भरकम बजट पर बन रही है। 100 मिलियन अमरीकी डालर (₹835 करोड़) का बजट सिर्फ 'रामायण' के पहले पार्ट के लिए है। इसकी जैसे-जैसे फ्रेंचाइजी बढ़ती है, नमित मल्होत्रा इसका और विस्तार करने की योजना बना रहे हैं। इस रिपोर्ट से यह भी मालूम पड़ा है कि फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन में 600 दिन का समय लगने वाला है।
रिपोर्ट की मानें तो 'रामायण पार्ट 1' की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। मेकर्स ने अब इस फिल्म को अक्टूबर 2027 को रिलीज करने का अहम फैसला लिया है।
Published on:
14 May 2024 03:27 pm