26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ramesh Sippy Birthday: 3 करोड़ में बनी ‘शोले’ ने कमाए अरबों, उधार लेकर रमेश सिप्पी ने बनाई थी जय-वीरू की जोड़ी

शोले पहली ऐसी फिल्म थी जो 100 दिनों तक सिल्वर स्क्रीन पर बनी रही

2 min read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

Jan 23, 2020

ramesh_sippy_birthday_sippy_get_rs_3_crore_from_his_dad_for_sholay.jpg

नई दिल्ली। साल 1975 में हिंदी सिनेमा जगत में एक फिल्म रिलीज हुई। नाम था शोले(Sholay) । फिल्म रिलीज होने के साथ ही इतिहास बना दिया। शोले पहली ऐसी फिल्म थी जो 100 दिनों तक सिल्वर स्क्रीन पर बनी रही। फिल्म ने अपने बजट का कई गुना कमाई की। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, संजीव कुमार और अमजद खान मुख्य कलाकार थे। लेकिन उससे भी मुख्य थे इस फिल्म के डायरेक्टर रमेश सिप्पी (Ramesh Sippy)। आज सिप्पी जी का जन्मदिन है (Ramesh Sippy Birthday)। इस मौके पर हम आपको बताएंगे कि कैसे इस निर्देशक ने 3 करोड़ में बनाई शोले। जो ऐतिहासिक फिल्म बन गई।

दीपिका पादुकोण ने किया खुलासा, कहा- जितने समय में मैंने अवॉर्ड लिया, उतनी देर में किसी ने सुसाइड कर लिया होगा

रमेश सिप्पी ने बहुत सी फिल्में बनाई लेकिन उनकी किस्मत में हिट से ज्यादा फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट शामिल हैं। लेकिन साल 1975 में आई उनकी फिल्म शोले उन्हें सदी का सबसे बड़ा डायरेक्टर बना दिया। जब ये फिल्म बन रही थी तब रमेश के पास इतने पैसे भी नहीं थे कि वे फिल्म की स्टारकास्ट को पैसे दे सकें। एक इंटरव्यू में रमेश सिप्पी ने बातया था कि शोले बनाने के लिए उनके पास बजट नहीं था और उन्होंने अपने पिता जीपी सिप्पी से पैसे मांगे थे। उन्होंने रमेश की मदद की और ये फिल्म करीब 3 करोड़ रुपये लगे थे और स्टारकास्ट में मात्र 20 लाख रुपये खर्च हुए थे।

फिल्म शोले को बनाने के लिए नहीं थे पैसे, धर्मेंद्र को बनना था ठाकुर और शत्रुघ्न बनने वाले थे जय

बता दें ये फिल्म रिलीज होने के बाद 100 से अधिक दिन तक सिनेमाघरों में लगी रही। शोले हिंदी सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी थी।माना जाता है कि 3 करोड़ की लागत बनी शोले ने अब तक तकरीबन 2184 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।