
नई दिल्ली। साल 1975 में हिंदी सिनेमा जगत में एक फिल्म रिलीज हुई। नाम था शोले(Sholay) । फिल्म रिलीज होने के साथ ही इतिहास बना दिया। शोले पहली ऐसी फिल्म थी जो 100 दिनों तक सिल्वर स्क्रीन पर बनी रही। फिल्म ने अपने बजट का कई गुना कमाई की। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, संजीव कुमार और अमजद खान मुख्य कलाकार थे। लेकिन उससे भी मुख्य थे इस फिल्म के डायरेक्टर रमेश सिप्पी (Ramesh Sippy)। आज सिप्पी जी का जन्मदिन है (Ramesh Sippy Birthday)। इस मौके पर हम आपको बताएंगे कि कैसे इस निर्देशक ने 3 करोड़ में बनाई शोले। जो ऐतिहासिक फिल्म बन गई।
रमेश सिप्पी ने बहुत सी फिल्में बनाई लेकिन उनकी किस्मत में हिट से ज्यादा फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट शामिल हैं। लेकिन साल 1975 में आई उनकी फिल्म शोले उन्हें सदी का सबसे बड़ा डायरेक्टर बना दिया। जब ये फिल्म बन रही थी तब रमेश के पास इतने पैसे भी नहीं थे कि वे फिल्म की स्टारकास्ट को पैसे दे सकें। एक इंटरव्यू में रमेश सिप्पी ने बातया था कि शोले बनाने के लिए उनके पास बजट नहीं था और उन्होंने अपने पिता जीपी सिप्पी से पैसे मांगे थे। उन्होंने रमेश की मदद की और ये फिल्म करीब 3 करोड़ रुपये लगे थे और स्टारकास्ट में मात्र 20 लाख रुपये खर्च हुए थे।
बता दें ये फिल्म रिलीज होने के बाद 100 से अधिक दिन तक सिनेमाघरों में लगी रही। शोले हिंदी सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी थी।माना जाता है कि 3 करोड़ की लागत बनी शोले ने अब तक तकरीबन 2184 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
Published on:
23 Jan 2020 02:08 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
