
esha gupta
लॉकडाउन के बीच सभी स्टार्स अपने घर में ही रह रहे हैं। इस बीच स्टार्स वर्चुअल पार्टीज, बर्थडे और वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं। वहीं कुछ स्टार्स ने अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर दिया है। तेलुगू सुपरस्टार राणा दग्गुबाती ( rana daggubati ) ने प्रेमिका मिहिका बजाज ( miheeka bajaj ) के साथ अपने रिश्ते का खुलासा किया है। वहीं अभिनेत्री तापसी ( taapsee pannu ) ने बैडमिंटन प्लेयर ( mathias boe ) को डेट कर रही तो ईशा गुप्ता ( Esha Gupta ) विदेश बिजनेसमैन ( Manuel Campos Guallar) के साथ रिलेशन में हैं।
View this post on InstagramAnd she said Yes :) ❤️#MiheekaBajaj
A post shared by Rana Daggubati (@ranadaggubati) on
इंस्टाग्राम पर ऑफिशियल किया रिलेशनशिप
बाहुबली अभिनेता ने मंगलवार को अपने रिश्ते की घोषणा करने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया। राणा दग्गुबाती ने इंस्टाग्राम पर अपनी प्रेमिका के साथ खुद की तस्वीर साझा की। अभिनेता ने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, और उसने हां कहा।
सेलेब्स ने दी राणा दग्गुबाती और मिहीका को बधाई
एक्टर के सहयोगियों और प्रशंसकों ने इंटाग्राम पर बधाई संदेश दिया। अनिल कपूर ने लिखा, मेरे हैदराबाद के बेटे को बधाई। मैं बहुत खुश हूं। आप दोनों के लिए सबसे अच्छी बात। तमन्ना भाटिया और कियारा आडवाणी ने भी बधाई दी। सुशांत ने कहा, वाह! बधाई हो भाई। मिहीका बजाज एक इवेंट प्लानर हैं, जो मुंबई में ड्यू ड्रॉप डिजाइन स्टूडियो की मालकिन हैं।
बैडमिंटन प्लेयर को डेट कर रही हैं तापसी
हाल ही अभिनेत्री तापसी पन्नू ने भी खुलासा किया है कि वह बैडमिंटन प्लेयर मैथियस बो को डेट कर रही हैं। तापसी ने बताया कि उनका परिवार उनके बॉयफ्रेंड मैथियस बो के बारे में जानता है। तापसी ने कहा कि अगर उनका परिवार मैथियस को पसंद नहीं करता तो उनका यह रिश्ता अधिक वक्त तक नहीं चल पाता।
विदेशी बिजनेसमैन के साथ रिलेशन में हैं ईशा गुप्ता
ईशा गुप्ता ने भी पिछले महीने सोशल मीडिया पर अपने रिलेशनशिप का खुलासा किया था। दरअसल, ईशा के बॉयफ्रेंड का नाम मैनुअल कंपस ग्वालर है। वह कोई फिल्मी हस्ती नहीं हैं, और न ही भारत के रहने वाले हैं बल्कि वह स्पेन के बिजेसमैन हैं। ईशा गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें उनके बॉयफ्रेंड (Esha Gupta Boyfriend) भी एक्ट्रेस के साथ मौजूद हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए ईशा ने कैप्शन में स्पैनिश में लिखा-'ते अमो मचो मी मोर'। जिसका मतलब होता है मैं तुम्हें बहुत प्यार करती हूं।
Updated on:
13 May 2020 07:47 pm
Published on:
13 May 2020 05:41 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
