8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जूते चुराई में सालियों ने मांगे 11.5 करोड़, जाने Ranbir Kapoor ने कितने दिए

रणवीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की हर एक तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इसी बीच जूते चुराई रसम की बात भी सुर्ख़ीयों में बनी हुई हैं। चलिए जानते हैं रणवीर कपूर ने अपनी सालियों को कितना पैसा दिया।

2 min read
Google source verification

image

Manisha Verma

Apr 16, 2022

Ranbir Alia Girl's Side Asked For Rs 11.5 Crore For Joota Chupai

Ranbir Alia Girl's Side Asked For Rs 11.5 Crore For Joota Chupai

बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल में से एक रणबीर और आलिया भी आते हैं। बीते दिन रणवीर और आलिया की शादी बड़े धूमधाम से हो गई हैं। फ़ैन्स शादी के बाद उनकी एक झलक का इंतज़ार कर रहे थे। ख़ुद आलिया भट्ट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शादी के कुछ देर बाद ही अपनी ओर रणवीर की तस्वीरें अपने फ़ैन्स के साथ शेयर कर दी थी।

बता दें कि दोनों की शादी काफ़ी प्राइवेट तरीक़े से हुई है और उनकी शादी में कुछ चुनिंदा लोग ही पहुंचे थे। अब इस चर्चित शादी की ख़बरें एक एक कर बाहर आ रही हैं। ऐसे ही एक ख़बर रणवीर की जूता चुराई रस्म से जुड़ा हैं। इस रस्म में रणवीर कपूर की सालियों ने जो डिमांड की है उसे सुन शायद आप भी हैरान रह जाएंगे।

आलिया भट्ट की गर्ल गैंग ने जूते चुराने की रस्म को पूरी ज़िम्मेदारी से की हैं। ख़बरों की मानें तो सालियों ने जूते पाने के लिए रणबीर कपूर से क़रीबन 11.5 करोड़ रुपये की डिमांड रखी थी। सालियों की ये बात सुनकर रणवीर कपूर के तो तोते ही उड़ गए होंगे। काफ़ी बार्गेनिंग Bargaining के बाद रणवीर कपूर ने अपनी सालियों को महज़ 1, लाख रुपये का लिफ़ाफ़ा दिया।

दोनों की शादी में मिले दोनों को गिफ़्ट भी सुर्ख़ीयों में बने हुए हैं। रणवीर कपूर की सास सोनी राजदान ने रणवीर कपूर को ख़ास घड़ी गिफ़्ट की है जिसकी क़ीमत क़रीब 2.5 करोड़ रुपये हैं। शादी में आने वाले सभी मेहमानों को आलिया भट्ट ने अपनी तरफ़ से कश्मीरी शॉल रिटर्न गिफ़्ट में दिया हैं।

यह भी पढ़ें-सालों पुरानी लड़ाई हुई खत्म, अजय देवगन और उनकी फिल्म रनवे 34 को लेकर करण जौहर ने किया ट्वीट