21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मूवी रिलीज से पहले रणबीर कपूर में जागी ‘देशभक्ती’ ! पाकिस्तानी फिल्मों पर दिए गए बयान पर मारा यूटर्न

Ranbir Kapoor: रणबीर कपूर इन दिनों अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। जल्द ही एक्टर की फिल्म फिल्म तू झूठी मैं मक्कार सिनेमाघरों में धमकने वाली है, जिसके प्रोमोशन में एक्टर दिन रात लगे हुए हैं। हाल ही में एक्टर इसी सिलसिले में चंडीगढ़ पहुंचे थे।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Feb 25, 2023

ranbir kapoor

ranbir kapoor

Ranbir Kapoor: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' (Tu Jhoothi Main Makkar) का जमकर प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में रणबीर की जोड़ी पहली बार श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के साथ पर्दे पर दिखाई देगी। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इन दिनों रणबीर चंडीगढ़ में अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। इस दौरान एक्टर ने अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर कई सारी बातें कीं। प्रोमोशन के दौरान एक्टर से पाकिस्तानी फिल्मों में काम करने के उनके बयान के बारे में पूछा गया। इस सवाल का जवाब देते हुए रणबीर ने मीडिया से कहा, 'मुझे लगता है कि इसे थोड़ा गलत समझा गया था। मैं एक फिल्म फेस्टिवल में गया था और बहुत सारे पाकिस्तानी फिल्म मेकर्स मुझसे ये सवाल पूछ रहे थे, 'अगर आपको एक अच्छा सब्जेक्ट मिलता है तो आप इसे करेंगे?' इसलिए, मैं नहीं चाहता था कि ये किसी भी तरह से विवादास्पद हो।'

एक्टर ने आगे कहा 'मुझे नहीं लगता कि इतना भी बड़ा विवाद हुआ है, लेकिन मेरे लिए फिल्में फिल्में हैं, कला कला है। मैंने 'ऐ दिल है मुश्किल' में फवाद (खान) के साथ काम किया है। मैं पाकिस्तान के बहुत सारे कलाकारों को जानता हूं। राहत (फतेह अली खान) और आतिफ असलम ऐसे महान सिंगर्स हैं, जिन्होंने हिंदी सिनेमा में योगदान दिया था। इसलिए, सिनेमा सिनेमा है। मुझे नहीं लगता कि सिनेमा सीमाएं देखता है।'

रणबीर आगे बोले 'बेशक आपको कला का सम्मान करना होगा, लेकिन साथ ही कला आपके देश से बड़ी नहीं है। इसलिए, कोई भी जो आपके देश के साथ अच्छे टर्म्स पर नहीं है, आपकी पहली प्राथमिकता हमेशा आपका देश होगा।'

यह भी पढ़ें- आसान नहीं था किंग खान का 'सर्कस' से 'पठान' तक का सफर

क्या था मामला-

जेद्दाह में आयोजित हुए रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में रणबीर से एक पाकिस्तानी फिल्म मेकर ने पूछा था- कि क्या वो पाकिस्तानी फिल्म का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं, तो उन्होंने जवाब दिया था, 'बिल्कुल, सर। मुझे लगता है कि कलाकारों के लिए, विशेष रूप से कला के लिए कोई सीमा नहीं है। मौला जट्ट के लिए पाकिस्तान फिल्म इंडस्ट्री को बहुत-बहुत बधाई। ये पिछले कुछ सालों में देखी गई सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक है। बेशक, मुझे अच्छा लगेगा।'

फिल्म तू झूठी मैं मक्कार 8 मार्च को रिलीज होने जा रही है। इस मूवी में रणबीर-श्रद्धा के अलावा डिंपल कपाड़िया, बोनी कपूर और आयशा रजा मिश्रा भी अहम किरदार में नजर आएंगे। एक्टर वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द 'एनिमल' में नजर आएंगे। इस फिल्म में रणबीर कपूर पहली बार साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साथ काम करते नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें- फोर मोर शॉट्स की मानवी गागरू ने गुपचुप शादी के बाद दिया ग्रैंड रिसेप्शन