
alia bhatt and ranbir kapoor
रणबीर कूपर और आलिया भट्ट के प्यार के चर्चे इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। आलिया ने तो बहुत पहले ही कह दिया था कि उनका रणबीर कपूर पर क्रश है और अब रणबीर ने भी इंनडायरेक्टली अपने प्यार का इजहार कर दिया है। बता दें रणबीर और आलिया के अफेयर की खबरों ने सोनम कपूर के रिसेप्शन के बाद से जोर पकड़ा था।
हाल में एक इंटरव्यू के दौरान रणबीर ने आलिया के बारे में एक खास बात शेयर की है जिसे सुन सभी खुशी से झूम उठेंगे। रणबीर ने इंटरव्यू में कहा कि, 'एक लड़के के तौर पर मेरा आलिया पर क्रश है।' जरा इस बात पर गौर फरमाएं और सोचें। यहां आलिया का क्रश रणबीर हैं और वहां रणबीर का आलिया। यानी की दोनों के बीच अब प्यार की ट्यूबलाइट जल चुकी है। ऐसे में बस इनका मीडिया के सामने इस बात पर मौहर लगाना बाकी है। बता दें जब रणबीर से आलिया की फिल्म राजी को लेकर बात की गई तो उन्होंने बताया, 'मैंने एक हफ्ते पहले फिल्म देखी, यह भारतीय सिनेमा की बेहतरीन फिल्मों में से एक है।'
आलिया ने रणबीर को लेकर कही ये बात
हाल में आलिया की फिल्म राजी रिलीज हुई है। इस फिल्म के प्रोमोशन के दौरान आलिया से रणबीर को लेकर एक खास सवाल किया गया। आलिया भट्ट से जब मौजूदा रिलेशनशीप के बारे में पूछा गया, तो आलिया कहना था, 'अगर कुछ ऐसा होगा तो मैं कुछ बोलूंगी क्योंकि मैं इन अफवाहों को स्वीकार नहीं करना चाहती हूं।' अपनी बात को आगे बताते हुए आलिया ने कहा, 'मेरा चेहरा लाल हो रहा है और मैं कंट्रोल नहीं कर सकती।' इसके बाद आलिया भट्ट स्माइल के साथ अपना चेहरा छिपाती नजर आईं।
रणबीर से शादी करना चाहती हैं आलिया
इस रिएक्शन को देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि आलिया के मन में रणबीर को लेकर लड्डू फूट रहे हैं। वैसे आपको बता दें कुछ साल पहले कॅाफी विद करण के एपिसोड के दौरान आलिया ने बताया था कि वह रणबीर कपूर को पसंद करती हैं। आलिया ने ये भी कहा था कि रणबीर बहुत प्यारे हैं। 'रॉकस्टार' फिल्म के बाद से ही आलिया रणबीर से शादी करना चाहती हैं। खेर अब देखना दिलचस्प होगा की आगे जाकर इनका प्यार परवान चढ़ पाता है या नहीं।
जानें फिल्म 'कलंक' के बारे में
इन दिनों आलिया एक्टर वरुण धवन के साथ फिल्म 'कलंक' की शूटिंग में व्यस्त हैं। हाल में फिल्म के सेट को लेकर भी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक करण ने मुंबई में ही पुरानी दिल्ली का एक आलीशान सेट बनवाया है। इस सेट को बनाने में पूरे 15 करोड़ लगे हैं। 1940वें दशक के सेट को काफी सुरक्षा में रखा गया है ताकि इसकी तस्वीरें लीक न हो सकें।
Published on:
19 May 2018 10:54 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
