
Salman and Ranbir
अभिनेता संजय दत्त के जीवन पर बन रही बयोपिक 'संजू' 29 जून को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में अभिनेता रणबीर कपूर, संजय दत्त के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म पहले से ही सुर्खियों में चल रही है। अब इस फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। एडवासं बुकिंग की रिपोर्ट के आधार पर फिल्म की ओपनिंग बंपर होने वाली है।
फिल्म को लेकर लोगों में क्रेज:
फिल्म 'संजू' की एडवांस बुकिंग को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। दिल्ली और मुुंबई जैसे शहरों में फिल्म की एडवांस बुकिंग को लेकर लोगों में खासा उत्साह है। उम्मीद की जा रही है कि बाकी शहरों में भी एडवांस बुकिंग जल्द ही तेजी पकड़ेगी। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनने वाली यह फिल्म 29 जून को देशभर में मल्टीप्लेक्स के साथ सिंगल स्क्रीन पर भी रिलीज होगी।
सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्मों में हो सकती है शामिल:
एडवांस बुकिंग रिपोर्ट्स के अनुसार यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो सकती है। ट्रेड पंडितों के अनुसार यह फिल्म पहले ही दिन करीब 25 से 30 करोड़ रुपए कमा सकती है। वहीं वीकेंड पर यह फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है।
पहले ही दिन 'रेस 3' को छोड़ सकती है पीछे:
बता दें कि हाल में सलमान खान की फिल्म 'रेस 3' रिलीज हुई थी। इस फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पांस नहीं मिला। इसके बावजूद फिल्म ने बंपर ओपनिंग की। पहले ही दिन 'रेस 3' ने 29.17 करोड़ रुपए कमाए। बता दें कि पहले वीकेंड के बाद रेस 3 की कमाई पर ब्रेक सा लग गया है। फैंस भी फिल्म से नाराज दिख रहे हैं। अब तक इस फिल्म ने 150 करोड़ रुपए के लगभग कमाई की है। वहीं बताया जा रहा है कि रणबीर कपूर की 'संजू' पहले ही दिन 'रेस 3' का यह रिकॉर्ड तोड़ सकती है। वीकेंड पर फिल्म के कलेक्शन में और इज़ाफा देखने मिलेगा। वैसे भी संजय दत्त की फिल्मों की सिंगल स्क्रीन पर अच्छी डिमांड होती है।
Published on:
26 Jun 2018 01:50 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
