
alia bhatt and ranbir
अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट 'ब्रह्मास्त्र' के डायरेक्टर अयान मुखर्जी के साथ न्यू ईयर मनाने विदेश गए हुए थे। इनके वेकेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई थीं। शुक्रवार सुबह ये लोग इंडिया लौटे। जैसे ही दोनों कलाकार एयरपोर्ट से बाहर निकले तो फैंस ने उन्हें घेर लिया। दरअसल एयरपोर्ट पर फैंस के बीच आलिया के साथ सेल्फी लेने की होड सी लग गई। वहां काफी भीड़ हो गई। ऐसे में रणबीर एक्ट्रेस को भीड़ से बचाते नजर आए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रणबीर ने मीडिया फोटोग्राफर्स को भी सुरक्षित दूरी बनाए रखने को कहा।
इस दौरान एक्टर ब्लू डेनिम और ब्लैक टी-शर्ट के साथ स्नीकर में काफी कूल लग रहे थे। साथ ही उन्होंने एक कैप और स्टाइलिश शेड्स भी कैरी किया हुआ था, जो उनके लुक को कंप्लीट कर रहा था। वहीं आलिया सफेद रंग के क्रॉप टॉप, बेज कलर के ओवरकोट और ढीले पैंट्स के साथ ब्राउन बूट्स में नजर आईं।
बता दें कि आलिया और अक्सर एक-दूसरे के साथ हैंगआउट करते नजर आते हैं। फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में ये दोनों पहली बार साथ में काम कर रहे हैं। फिल्म में इनके अलावा अमिताभ बच्चन, डिंपल कपाड़िया, नागार्जुन और मौनी रॉय भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।
Published on:
03 Jan 2020 02:08 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
