5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रणबीर कपूर की ‘रामायण’ में रातों-रात बदली सीता, साई पल्लवी को इस एक्ट्रेस ने किया रिप्लेस!

Ramayan in Janhvi Kapoor: रणबीर कपूर की फिल्म 'रामायण' में एक बड़ा बदलाव हुआ है। रातों-रात सीता के रोल को बदल दिया गया है। रिपोर्टस के मुताबिक साई पल्लवी की जगह बॉलीवुड की इस फेमस एक्ट्रेस ने ले ली है।  

less than 1 minute read
Google source verification
ranbir_kapoor_ramayan_janhvi_kapoor_play_sita_sai_pallavi_replace_in_nitesh_tiwari_movie.jpg

रामायण में साई पल्लवी को इस एक्ट्रेस ने किया रिप्लेस

Ranbir Kapoor Ramayan: डायरेक्टर नितेश तिवारी की आने वाली नई फिल्म 'रामायण' के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है। पूरी स्टार कास्ट फाइनल हो चुकी है। इसमें रणबीर कपूर भगवान राम के किरदार में होंगे। वहीं माता सीता के रोल के लिए साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी को चुना गया था। अब खबरें आ रही है कि सई पल्लवी को बॉलीवु़ड़ एक्ट्रेस ने रिप्लेस कर दिया है। आईय़े जानते हैं इसमें कितनी सच्चाई है...

इस एक्ट्रेस ने किया साई पल्लवी को रिप्लेस? (Ramayan Movie)
रामायण फिल्म में पहले मीता सीता के लिए आलिया भट्ट का नाम सामने आया था। इसके बाद कंफर्म हुआ कि सीता के लिए साई पल्लवी को ही चुना गया है। अब कहा जा रहा है कि श्रीदेवी की बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने रातों रात साई पल्लवी को रिप्लेस कर दिया है। लेकिन अभी तक इसे लेकर मेकर्स और एक्ट्रेस दोनों की तरफ से कोई अपडेट नहीं आया है।

यह भी पढ़ें: दूसरी बेटी होने के बाद ही अलग हो गए थे ईशा-भरत! तलाक की असली वजह का हुआ खुलासा

हनुमान बनेंगे सनी देओल (Sunny Deol In Role Of Hanuman)
बता दें, फिल्म रामायण में सबसे ज्यादा एक्साइटमेंट हनुमान के रोल के लिए हैं क्योंकि कहा जा रहा है कि वह सनी देओल निभाएंगे। वहीं, साउथ एक्टर विजय सेतुपति विभीषण और लारा दत्ता केकैयी का रोल निभाती नजर आएंगी।