19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘डॉन 3’ को लेकर फरहान ने खोल दिया राज, शाहरुख ने भी दिया जवाब

शाहरुख खान स्टारर 'डॉन' फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म को लेकर फरहान ने कहा कि सोशल मीडिया की बातों पर ध्यान ना दें....

2 min read
Google source verification

image

Shaitan Prajapat

Oct 11, 2019

Shah Rukh Khan Farhan Akhtar

Shah Rukh Khan Farhan Akhtar

अभिनेता फरहान अख्तर अपनी आगामी फिल्म 'द स्काई इज पिंक' को लेकर खूब तारीफें बटोर रहे हैं। इसके अलावा वह डॉन 3 को लेकर भी चर्चा में हैं। शाहरुख खान स्टारर 'डॉन' फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म को लेकर फरहान ने कहा कि सोशल मीडिया की बातों पर ध्यान ना दें। फरहान ने कहा कि यदि 'डॉन 3' को लेकर मैं कोई भी फैसला लूंगा तो सभी के साथ शेयर करूंगा। मेरे पास इस फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी हो जाएगी तो मैं खुशी खुशी बताउंगा। मुझे पता है कि लोग इस फिल्म को लेकर उत्साहित हैं, इसीलिए जैसे ही कुछ फाइनल होगा, मैं घोषणा करूंगा।

उन्होंने आगे कहा कि 'डॉन 3' को लेकर जब भी कुछ फाइनल होगा, मैं खुद जोर शोर से इसकी घोषणा करूंगा। मैं दबाव में आकर कोई फिल्म नहीं बनाना चाहता। डॉन फ्रैंचाइजी मेरे लिए बहुत मायने रखता है। फरहान ने कहा, सोशल मीडिया पर आई किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें। 'डॉन 3' जब भी बनेगी शाहरुख ही होंगे, उनकी जगह कोई नहीं ले सकता। पहले बताया जा रहा था कि इस फिल्म में रणबीर कपूर नजर आने वाले थे।

आपको बता दें कि शाहरूख खान- प्रियंका चोपड़ा स्टारर 'डॉन' (2006) और 'डॉन 2' (2011) हिट रहे हैं। बॉक्स ऑफिस पर दोनों ही फिल्मों ने अच्छा बिजनेस किया था। अब फरहान अख्तर फिल्म के तीसरे पार्ट के साथ जल्द ही सामने आने वाले हैं।