10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्नी आलिया को रणबीर ने कहा- ‘बदतमीज’, गुस्से में आ गई थी एक्ट्रेस ! फिर जो हुआ…

मशूहर कपल रणबीर कपूर ( Ranbir Kapoor ) और आलिया भट्ट ( Alia Bhatt ) आज देश के सबसे चर्चित जोड़ों में से एक हैं। सोशल मीडिया पर दोनों का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रणबीर निर्देशक इम्तियाज अली ( Imtiaz Ali ) के सामने आलिया को परेशान करते दिख रहे हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Feb 16, 2023

screenshot_2023-02-16_131936.jpg

Ranbir Kapoor And Alia Bhatt Old Funny Video Viral: बॅालीवुड के मशूहर कपल रणबीर कपूर ( Ranbir Kapoor ) और आलिया भट्ट ( Alia Bhatt ) आज देश के सबसे चर्चित जोड़ों में से एक हैं। दोनों एक दूसरों 2018 से डेट कर रहे हैं। स्टार्स ने 2022 में शादी की। लेकिन क्या आप जानते हैं दोनों के बीच एक सालों से एक अनोखा रिश्ता रहा है। रणबीर और आलिया एक दूसरे के साथ अक्सर मजाक करते रहते हैं और कई बार एक दूसरे की टांग भी खींचते हैं। अब सोशल मीडिया पर दोनों का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रणबीर निर्देशक इम्तियाज अली ( Imtiaz Ali ) के सामने आलिया को परेशान करते दिख रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

एक्टिंग के शहंशाह अमिताभ को भी कभी देने पड़े थे 45 रिटेक, इस डायरेक्टर के आगे बिग बी के छूट गए थे पसीने

रणबीर और इम्तियाज ने उड़ाया आलिया का मजाक
यह वीडियो फिल्म ‘हाईवे’ की शूटिंग के दौरान का है, जब आलिया रणबीर को अपना क्रश मानती थीं। रणबीर अक्सर शूटिंग के दौरान सेट पर जाते थे क्योंकि इम्तियाज अली से उनकी अच्छी बॉन्डिंग रही है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रणबीर और इम्तियाज मिलकर आलिया की टांग खींच रहे हैं। वीडियो में आलिया, रणबीर और इम्तियाज चाय की चुस्की लेते नजर आ रहे हैं। इस दौरान चाय पीने के बाद आलिया कप को वहां रखने जाती हैं, जहां नए डिस्पोजल रखे हुए होते हैं। इस रणबीर कहते हैं कि यह नए कप है, यूस्ड कप अलग रखते हैं। वह चाय वाले से सॉरी बोलने के लिए कहते हैं, जिस पर आलिया सॉरी बोलती हैं। इसके बाद वह इम्तियाज से कहते हैं, ‘बहुत बदतमीज है ये सर’ इस पर इम्तियाज भी हामी भरते हैं। दोनों की यह बात सुनकर आलिया का चेहरा उतर जाता है।

यह भी पढ़ें:

अमीषा से पहले इन बड़ी हसीनाओं को ऑफर हुआ था 'गदर' में लीड रोल, सनी देओल के कारण ठुकरा दी थी फिल्म!

रणबीर का वर्कफ्रंट

गौरतलब है कि साल 2014 में आई फिल्म ‘हाईवे’ आलिया के कॅरियर की हिट फिल्मों में से एक रही है। अगर रणबीर के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही वह फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ ( tu jhooti main makkar ) में श्रद्धा कपूर के साथ नजर आएंगे। वहीं आलिया इन दिनों अपनी बेटी राहा कपूर का ध्यान देनें में व्यस्त हैं।