30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रणबीर कपूर ऐसे रखते हैं अपनी एक्स गर्लफ्रेंड्स के पल-पल की खबर, एक ने तो पकड़ भी लिया था..

वह दूसरे सेलेब्स पर नजर रखते हैं। जिसमें उनकी एक्स गर्लफ्रेंड दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ सहित कई स्टार हैं।

2 min read
Google source verification
Ranbir deepika and Katrina

Ranbir deepika and Katrina

बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर का सोशल मीडिया पर वेरीफाई अकाउंट नहीं है लेकिन फिर भी वह सोशल मीडिया की पल-पल की खबर रखते हैं। एक इंटरव्यू के दौरान रणबीर ने स्वीकार किया कि वह सोशल मीडिया पर दूसरे सेलेब्स पर नजर रखते हैं। जिसमें उनकी एक्स गर्लफ्रेंड दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ सहित कई स्टार हैं।

इन स्टार्स पर रखते हैं नजर
जब रणबीर कपूर से पूछा गया कि वह किसी वेरीफाई अकाउंट से एक्टिव क्यों नहीं है। इसके जवाब में उन्होंने कहा,'सोशल मीडिया पर अच्छी और बुरी चीजे दोनों हैं और दोनों के साइड इफेक्ट्स हैं इसलिए मैं इनसब से दूर रहता हूं लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ अच्छे लोग भी हैं जिनपर मैं हमेशा नजर रखता हूं जिसमें से कैटरीना, दीपिका, आलिया भट्ट और रणवीर सिंह जैसे लोग हैं।'

कैटरीना को पता है रणबीर का सीक्रेट अकाउंट
कैटरीना पिछले दिनों अरबाज खान के चैट शो पिंच में भी बता चुकी है कि रणबीर का एक सीक्रेट अकाउंट है जिससे वह लोगों पर नजर रखते हैं। कैटरीना ने कहा, 'मैं तो फेक अकाउंट का इस्तेमाल नहीं करती पर मुझे पता है रणबीर फेक अकाउंट यूज करते हैं ताकि वो सब पर नजर रख सकें। वैसे बता दूं कि रणबीर ही वो शख्स हैं जिसने मुझे इंस्टाग्राम सिखाया।'

'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग हैं बिजी
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर और आलिया इस समय अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में इन दोनों के अलावा अमिताभ बच्चन, नागार्जुन, मौनी रॉय और डिंपल कपाडिय़ा भी मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे।