scriptRanbir Kapoor To Dharmendra-Sunny Deol These Stars Have Become Dacoits In Films | Ranbir Kapoor से लेकर Dharmendra-Sunny Deol तक ये कलाकार 'डाकू' बन बॉक्स ऑफिस पर मचा चुके हैं कोहराम, कुछ रहे हिट तो कुछ हुए फ्लॉप | Patrika News

Ranbir Kapoor से लेकर Dharmendra-Sunny Deol तक ये कलाकार 'डाकू' बन बॉक्स ऑफिस पर मचा चुके हैं कोहराम, कुछ रहे हिट तो कुछ हुए फ्लॉप

Published: Jul 28, 2022 04:22:53 pm

Submitted by:

Vandana Saini

हाल में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म 'शमशेरा' (Shamshera) रिलीज हो चुकी हैं, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. फिल्म में रणबीर के डकैत वाले किरदार को काफी पसंद किया जा रहा है. ऐसे कई स्टार्स हैं, जो डाकू बन बॉक्स ऑफिस पर छा गए और कुछ फ्लॉप साबित हुए.

Ranbir Kapoor से लेकर Dharmendra-Sunny Deol तक ये कलाकार 'डाकू' बन मचा चुके हैं कोहराम
Ranbir Kapoor से लेकर Dharmendra-Sunny Deol तक ये कलाकार 'डाकू' बन मचा चुके हैं कोहराम
बीते शुक्रवार 22 जुलाई को रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'शमशेरा' (Shamshera) रिलीज हो चुकी हैं, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टांए-टांए फिस साबित हुई. रणबीर ने इस फिल्म के जरिए काफी लंबे समय बात बॉक्स ऑफिस पर वापसी की थी, जिससे उनके फैंस भी काफी उम्मीद लगाए बैठे थे, लेकिन फिल्म के फ्लॉप साबित होने से उनको और उनके फैंस को काफी बड़ा झटका लगा है. खैर, रणबीर की एक और फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' भी सितंबर में रिलीज होने के लिए तैयार है, जिससे थोड़ी उम्मीदें लगाई जा सकती हैं.
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.