
ranbir kapoor
बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' और आलिया भट्ट अफेयर के चलते सुर्खियों में हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि रणबीर एक बार फिर अपने पैरेंट्स के साथ शिफ्ट होने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणबीर अपनी एक्स गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहे थे तो उनके अपने पिता ऋषि कपूर से संबंध बिगड़ गए थे। तब से वह अकेले ही फ्लैट में रहते थे। लेकिन अब खबर आ रही है कि रणबीर के पिता न्यूयॉर्क से गंभीर बीमारी का इलाज कराकर वापस आ गए हैं ऐसे में अब अभिनेता अपने पेरेंट्स के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताना चाहते हैं। इसलिए वह फिर से अपने पैरेंट्स के साथ अपने घर शिफ्ट होंगे।
बता दें कि पिछले काफी समय से ऋषि कपूर न्यूयॉर्क में अपनी किसी गंभीर बीमारी का इलाज करा रहे हैं। वह लगातार अपनी हेल्थ की अपडेट भी फैन्स को देते रहते हैं। रणबीर इस बीच कई बार अपने माता-पिता से मिलने न्यूयॉर्क जा चुके हैं। उन्होंने आलिया के साथ न्यू इयर भी न्यू यॉर्क में ऋषि और नीतू कपूर के साथ मनाया था।
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर अब आलिया के साथ अपनी अगली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में दिखाई देंगे। अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट, मौनी रॉय, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और डिंपल कपाडिय़ा मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे। यह फिल्म इस साल 21 दिसंबर को रिलीज होगी।
Published on:
23 Apr 2019 08:26 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
