
sanju
रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'संजू' का ट्रेलर कल ही रिलीज हुआ है। संजय दत्त की आधारित इस फिल्म में रणबीर कपूर ने जिस तरह संजय का किरदार अदा किया है वो काबीले तारीफ है। उन्हें देखकर लग ही नहीं रहा कि यह रणबीर हैं। ऐसा लग रहा है मानों खुद संजय अपनी कहानी बयां कर रहे हैं। लेकिन रणबीर से संजय बनने तक का सफर आसान नहीं था। आपको जानकर हैरानी होगी कि रणबीर ने संजय बनने के लिए काफी ट्रेनिंग ली थी। वो भी संजय दत्त से नहीं बल्कि उनके फैन मिमिक्री आर्टिस्ट और मशहूर डॅाक्टर संकेत भोसले। संकेत संजू बाबा के बहुत ही बड़े फैन हैं। वह संजय की मिमक्री से देश भर में फेमस हुए हैं। संकेत बिलकुल संजू की तरह चलते हाँ और उन्हें देख कर तो कभी भी ये ही लगता हैं की वह संजय दत्त हैं।
जब रणबीर पहली बार संकेत से मिले थे तब वह हैरान रह गए थे कि वह एक डॉक्टर हैं। संकेत ने रणबीर को संजू से जुड़ी एक-एक चीज बारीकी से समझाई। आप की जानकारी के लिए बता दें की संकेत डॉक्टर होने के अलावा वह बहुत ही बड़े कॉमेडियन भी हैं और उन्होंने काफी कॉमेडी शो में काम किया हैं ।
A post shared by Dr.Sanket Bhosale (@drrrsanket) on
'संजू' का ट्रेलर है जबरदस्त
टीजर की तरह ही 'संजू' का ट्रेलर भी जबरदस्त है। फिल्म के ट्रेलर का पहला सीन जेल से ही शुरू होता है। संजय दत्त के किरदार में रणबीर कपूर जेल से बाहर आते हुए दिखाई दे रहे हैं। इससे पहले रणबीर कपूर कहते नजर आते हैं कि आज मेरे लिए बड़ा खुशी का दिन है क्योंकी मेरी आत्मकथा आप लोगों के सामने आ रही है। इसके बाद जेल वाला सीन आता है।
मैं ठरकी हूं, बेवड़ा हूं, ड्रग एडिक्ट हूं लेकिन आतंकवादी नहीं:
इसमें संजय दत्त बने रणबीर कपूर कहते नजर आ रहे हैं कि इतनी वैराइटी वाली लाइफ आपको कहां मिलेगी। इसमें मुंबई ब्लास्ट का एक सीन भी दिखाया गया है। ब्लास्ट के सीन के बाद रणबीर कहते नजर आते हैं कि मैं मैं ठरकी हूं, बेवड़ा हूं, ड्रग एडिक्ट हूंए सब हूं लेकिन आतंकवादी नहीं हूं। बता दें 'संजू' फिल्म 29 जून को रिलीज होगी।
Published on:
31 May 2018 10:24 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
