
Ranbir Kapoor
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर का चंचल दिल तो आज भी देखने को मिलता है लेकिन इससे कही ज्यादा चंचल वो बचपन के दिनों में हुआ करते थे स्कूल के समय में वो ऐसी शरारतें करते थे जिसके चलते उनकी मां नीतू कपूर को शर्मिंदा तक होना पड़ा था। एक बार एक इंटरव्यू में रणबीर से जब पूछा गया कि क्या वे स्कूल टीचर की स्कर्ट उठाकर देखते पकड़े गए, तो एक्टर ने जवाब में बताया कि वे ऐसा नहीं करते थे। बल्कि अपनी एक स्कर्ट पहनकर आने वाली टीचर की टांगे घूरने के लिए मेज के नीचे हो जाया करते थे। आइए जानते हैं क्या है ये रोचक किस्सा-
घूरते थे टीचर की टांगें
साल 2017 में रणबीर कपूर, रजत शर्मा के शो 'आपकी अदालत' में पहुंचे थे। इस दौरान एंकर ने अभिनेता से कहा कि उन पर आरोप है कि वे स्कूल के दिनों में अपनी एक टीचर की स्कर्ट उंची कर देखते पकड़े गए थे। रणबीर ने इस आरोप को गलत बताते हुए कहा कि ऐसा नहीं करते थे। उन्होंने कहा कि उनके स्कूल में अधिकतर टीचर्स साड़ी पहन के आती थीं। केवल एक टीचर थीं जो स्कर्ट पहने के आया करती थीं। वह उनकी अंग्रेजी की टीचर थीं। वे और उनका एक फ्रेंड अपनी टीचर की टांगे देखने के लिए मेज के नीचे झुक जाया करते थे और टीचर की टांगे घूरते थे। एक्टर के अनुसार, उस समय वे महज 8 साल के थे और सेकंड ग्रेड में थे।
टीचर से हो गया प्यार
एक अन्य वायरल वीडियो में रणबीर ने बताया कि जब वे सेकंड स्टैण्डर्ड में थे तब उनकी एक अंग्रेजी की टीचर थीं मिसेज जॉन। वे मेरी फेवरिट टीचर थीं। सब टीचर्स साड़ियां पहन के आती थीं। केवल अंग्रेजी टीचर स्कर्ट पहनकर आती थींं। दूसरी क्लास में। वो टेबल के पीछे बैठती थींं। उन्होंने इस कारण मेरी मम्मी को स्कूल में बुला लिया था। मैं टेबल के नीचे घुटनों पर बैठकर उनके पांव देखता था। तब से मुझे उनसे प्यार हो गया था।'
टीचर ने स्कूल में बुला लिया मां को
रणबीर के अनुसार, इस घटना की वजह से उन्हें और उनकी मां को बहुत शर्मिंदगी उठानी पड़ी। अपनी सफाई में उन्होंने एक शब्द भी नहीं कहा। सिर्फ सिर झुका कर वे वहां पर खड़े रहे थे। एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें, तो उनकी अपकमिंग फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' आने को तैयार है। इसमें उनके साथ आलिया भट्ट नजर आएंगी। दूसरी तरफ, रणबीर-आलिया की शादी की चर्चाएं भी जोरों पर हैं। कहा जा रहा है इस साल दिसंबर में उनकी शादी हो सकती है।
Updated on:
27 Sept 2021 04:28 pm
Published on:
23 Aug 2021 08:19 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
