7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रणवीर और शाहरुख के हिट गाने का मजाक उड़ाते नजर आए रणबीर कपूर, वीडियो हुआ वायरल

बॉलीवुड किंग खान शाहरुख का सुपरहिट गाना 'जिया जले जां जले'था। इस गाने के बोल तक रणबीर को याद नहीं था।    

2 min read
Google source verification

image

Priti Kushwaha

Jul 05, 2018

Ranbir Kapoor

Ranbir Kapoor

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'संजू' को लेकर काफी चर्चा में हैं। आए दिन उनसे जुड़ी कोई न कोई खबर मीडिया में सुर्खियों में बनी रहती है। वहीं वह इंटरव्यूज में वो सवाल-जवाब के साथ-साथ कई गेम्स भी खेलते नजर आ रहे हैं। एक ऐसे ही इंटरव्यू के दौरान रणबीर को बॉलीवुड सॉन्गस गाने के लिए कहा गया था, जिसे उन्होंने बेहद ही फनी अंदाज में गाया। बता दें कि गाना बॉलीवुड किंग खान शाहरुख का सुपरहिट गाना 'जिया जले जां जले'था। इस गाने के बोल तक रणबीर को याद नहीं था।

रणवीर के इंटीमेट सीन्स की वजह से हिट हो गईं ये 5 फिल्में, जानें उन हॉट सीन्स के बारे में

खूंखार विलेन से लेकर रोमांटिक हीरो तक इन 5 रोल ने बनाया रणवीर को सुपरस्टार, जानें कौन सी हैं वो फिल्में

रणबीर ने गाया रणवीर का गाना:
बता दें कि एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर से कुछ गाने की गुजारिश की गई। इस पर उन्होंने पहले तो शाहरुख का हिट गाना 'जिया जले जां जले' गाया। जिसके बोल उन्हें याद ही नहीं था। इसे बाद उन्होंने रणवीर सिंह और वाणी कपूर का सुपरहिट गाना ‘नशे सी चढ़ गई ओये’ भी रणबीर को पूरी तरह से याद नहीं था।

इंग्लिश गानों के दीवाने हैं रणबीर:
बता दें कि रणबीर कपूर को बचपन से ही इंग्लिश गानें पसंद है। यही नहीं अगर वह हिंदी गाने सुनते हैं और वहीं इंग्लिश गाने तो उन्हें इंग्लिश गानों जल्दी याद होते हैं। और हिन्दी गाने अच्छी तरह से याद नहीं रहते। इसी वजह से वह इंटरव्यू में गाने के शब्द भूल गए थे। लेकिन अब लगता है कि उन्हें हिन्दी गाने भी याद कर ही लेने चाहिए। वरना हर बार अपने फैंस के सामने क्यूट बनने का फॉर्मूला काम नहीं कर पायेगा। वहीं अगर हम उनकी फिल्म 'संजू' की बात करें तो ये फिल्म अबतक 250 करोड़ का आकड़ा पर कर चुकी है।