28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजय देवगन के पिता की मौत के बाद आई एक और बुरी खबर, नहीं रहा रणदीप हुड्डा की जिंदगी का ये सबसे करीबी शख्स

एक और बुरी खबर सामने आई है। बता दें, एक्टर Randeep hooda के इस करीबी शख्स का देहांत हो गया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

May 28, 2019

अजय देवगन के पिता की मौत के बाद आई एक और बुरी खबर, नहीं रहा रणदीप हुड्डा की जिंदगी का ये सबसे करीबी शख्स

अजय देवगन के पिता की मौत के बाद आई एक और बुरी खबर, नहीं रहा रणदीप हुड्डा की जिंदगी का ये सबसे करीबी शख्स

बॉलीवुड इंडस्ट्री में इस वक्त हर तरफ शोक का माहौल है। इस सोमवार को बॅालीवुड के मशहूर स्टार Ajay Devgn के पिता वेटरन एक्शन डायरेक्टर Veeru Devgn का निधन हो गया। इसी के साथ अब एक और बुरी खबर सामने आई है। बता दें, एक्टर Randeep Hooda दादी का भी देहांत हो गया है।

रणदीप ने खुद सोशल मीडिया पर अपनी दादी के निधन की खबर दी। रणदीप की दादी 97 साल की थीं। रणदीप ने ट्वीट कर लिखा की उनकी दादी गुजर गई हैं। 97 साल तक वो प्यार, हौसला और हंसी देती रहीं।

बता दें रणदीप अपनी दादी के बेहद करीब थे। माता-पिता की नौकरी में तबादले की वजह से रणदीप का ज्यादातर बचपन दादी के साथ ही बीता था। इस खबर को फैंस संग साझा करते हुए उन्होंने कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। तस्वीरें बता रही हैं कि वाकई उनकी दादी काफी जिंदादिल इंसान थीं।

सोशल मीडिया पर आई इस खबर के बाद से रणदीप के फैंस और फॉलोअर्स उन्हें सांत्वाना दे रहे हैं। गौरतलब है की आखिरी बार रणदीप फिल्म 'बागी 2' में नजर आए थे।