scriptरणदीप हुड्डा ने कोविड-19 के पीड़ितो के लिए दिए 1 करोड़ रूपये,हरियाणवी अंदाज में फैंस को दिया खास संदेश | Randeep Hooda Doante 1 Crore Rupees For Covid19 Patient | Patrika News
बॉलीवुड

रणदीप हुड्डा ने कोविड-19 के पीड़ितो के लिए दिए 1 करोड़ रूपये,हरियाणवी अंदाज में फैंस को दिया खास संदेश

अभिनेता रणदीप हुड्डा ( Randeep Hooda ) ने कोरोनावायरस पीड़ितो के लिए दान में दिए 1 करोड़ रूपये
वीडियो बनाकर अपने अंदाज में दिया खास

नई दिल्लीMar 30, 2020 / 12:05 pm

Shweta Dhobhal

Randeep Hooda

Randeep Hooda

नई दिल्ली। बॉलीवुड कोरोनावायरस ( Coronavirus ) की जंग को जीतने में अपना पूरा सहयोग कर रहा है। शनिवार को पीएम नरेन्द्र मोदी ( Narendra Modi ) द्वारा सहायता एंव आपात स्थिति राहत कोष का ऐलान किया गया था। जिसेक बाद से कई सेलेब्स और उद्योगपतियों ने बढ़-बढ़कर दान कर रहे हैं। अक्षय कुमार ( Akshay Kumar ) 25 करोड़ रूपये डोनेट कर चुके हैं वहीं अब एक्टर रणदीप हुड्डा ( Randeep Hooda ) भी देश को इस संकट से बचाने के लिए अपना योगदान देने के लिए सामने आए हैं। रणदीप ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। वीडियो में रणदीप अपने हरियाणवी अंदाज में अपने फैंस को संदेश दे रहे हैं।

View this post on Instagram

रै गाम आलों, सीधी अर सरल बात या सै अक घरां रओ।21 दिन हुक्के, ताश, लफंट गिरी छोड़ कै गीत, रागनी, सांघ, कहानि, चुटकले एक दूसरे नै बताओ।म्हारी लीपी कोन्या तै म्हारी सारी सभ्यता – संस्कृति बात्तां मै ए सै। करल्यो बात मौक़ा पडया है। घरां रहण के जी से लयो अर इस महामारी तै बचो ।। 💪🏽💪🏽💪🏽@narendramodi @mlkhattar #StayHome #StaySafe #IndiaFightsCorona

A post shared by Randeep Hooda (@randeephooda) on

रणदीप अपने पार्टनर और उद्यमी जय पटेल ( Jay Patel ) संग मिलकर पीएम नरेन्द्र मोदी ( Narendra Modi ) के नागिरक सहायता और आपातकालीन राहत निधि कोष में 1 करोड़ का दान करेंगे। रणदीप ने बताया कि-जानलेवा कोरोनावायरस के खिलाफ बिना डरे चौबीसों घंटे की सेवाएं देने वाले डॉक्टर्स,नर्स, पुलिस और दैनिक जरूरतों को पूरा वालें नायको को हम सलाम करते हैं। इस वक्त पूरा देश इस महामारी से गुज़र रहा है। जिसकी शायद ही हमने कभी उम्मीद की होगी। वहीं उनके पार्टनर जय ने बताया कि कुछ समय पहले हमारा देश अर्थव्यवस्था के मामले में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर रहा था। ठीक वैसे ही अब हमें देश को इस महामारी से भी बाहर लाना है।

इस संकट की घड़ी में आज तमाम सेलेब्स और उद्योगपति एक साथ आए हैं। सोशल मीडिया के जरिए बॉलीवुड सेलेब्स घर बैठें लोगों के लिए कोरोनावायरस से बचने की तमाम जानकारी दे रहे हैं। लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों से भी अपील कर रहे हैं कि वो इस समय धैर्य से काम लें। खुद को इस संक्रमण से सुरक्षित रखें। बता दें रोज़ाना कोविड19 से मरने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है।

Home / Entertainment / Bollywood / रणदीप हुड्डा ने कोविड-19 के पीड़ितो के लिए दिए 1 करोड़ रूपये,हरियाणवी अंदाज में फैंस को दिया खास संदेश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो