
rangoli chandel anurag kashyap
बॉलीवुड के मशहूर फिल्मकार अनुराग कश्यप सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अनुराग सामजिक मुद्दों पर अपनी बेबाकी राय के लिए जाने जाते है। पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अप्रेल को 9 मिनट तक लाइट्स बंद करके दीया और टॉर्च जलाने की अपील की थी। इस पर फिल्मकार ने एक ट्वीट किया तो कंगना रनौत की बहन ने उन्हें आडे हाथों ले लिया।
अनुराग प्रधानमंत्री जी की देश की एकजुटता प्रदर्शित करने की अपील पर केवल तुम्हारे जैसों कि अधोजटाएं सुलग रही हैं। सभी एकजुट होने के बावजूद तुम्हारे जैसे मेंढक कूद कर भाग रहे हैं। भाग...+ अनुराग ने ट्वीट किया था कि एक सवाल था। मोमबत्ती और दिया कहां मिलेगा? दवा की दुकान पर या फिर राशन या सब्जी की दुकान पर? क्या ये भी जरूरी समान में आता है? और नहीं मिले तो क्या ये दुनिया जला सकता हूं? माचिस है मेरे पास।'
अनुराग के इस ट्वीट पर रंगोली चंदेल ने जवाब देते हुए कहा कि दुनिया तो नहीं जला सकते मगर खुद को जला सकते हो, वो अलाउड है, दूसरों को दुनिया से और अपनी जिंदगी से बहुत प्यार है सर उनको जीने दो, आप ही दुनिया से परेशान हो सिर्फ आप कल्टी हो प्लीज। आपको बता दें कि रंगोली अपनी बेबाकी टिप्पणी के लिए काफी मशहूर है। सोशल मीडिया पर वह आए दिन सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों सहित बॉलीवुड की हलचल पर अपनी राय रखती है।
Published on:
05 Apr 2020 02:35 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
