28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोई गरीबी तो कोई गुमनामी में जी रहा था, एक वीडियो ने रातों-रात बदली किस्मत… आज ऑटोग्राफ लेते हैं लोग

रानू मंडल के अलावा भी ऐसे कई लोग हैं जिनकी लाइफ रातों रात बदल गई। आज हम आपको ऐसे ही लोगों से आपको मिलवाएंगे। तो आइए देखते हैं ये खास लिस्ट...

3 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Aug 28, 2019

कोई गरीबी तो कोई गुमनामी में जी रहा था, एक वीडियो ने रातों-रात बदली किस्मत... आज ऑटोग्राफ लेते हैं लोग

कोई गरीबी तो कोई गुमनामी में जी रहा था, एक वीडियो ने रातों-रात बदली किस्मत... आज ऑटोग्राफ लेते हैं लोग

पश्चिम बंगाल के राणाघाट रेलवे स्टेशन पर स्वर कोकिला लता मंगेशकर ( lata mangeshkar ) के मशहूर गानों को गाकर अपनी चार वक्त की रोटी खाया करती थी रानू मंडल ( ranu mandal ) । आज वह पूरे देश में मशहूर हो चुकी हैं। जल्द ही रानू मंडल बॉलीवुड सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर हिमेश रेशमिंया के संग एक बड़े पर्दे पर गाते हुए नजर आएंगी। आपको बता दें कि रानू मंडल के अलावा भी ऐसे कई लोग हैं जिनकी लाइफ रातों रात बदल गई। आज हम आपको ऐसे ही लोगों से आपको मिलवाएंगे। तो आइए देखते हैं ये खास लिस्ट...

डांसिंग अंकल ( dancing uncle )
गोविंदा की तरह लटके- झटके मारने वाले डांसिंग अंकल भी सोशल मीडिया पर छा गए थे। मध्य प्रदेश के विदिशा के रहने वाले प्रोफेसर संजीव श्रीवास्तव को गोविंदा की कॅापी बताया गया था। श्रीवास्तव जी का डांस टैलेंट उस समय सामने आया जब वह एक शादी समारोह में अपनी वाइफ के गोविंदा के फेमस गाना 'आपने आ जाने से...' से पर ठुमके लगाते नजर आए। इस दौरान संजीव श्रीवास्तव ने गोविंदा के हूबहू डांस स्टाइल को कॉपी कर सभी को हैरान कर दिया और उनका यह डांस सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया। इसके बाद संजीव के सितारे ऐसे चमके की उन्हें गोविंदा के साथ टीवी के रियलिटी शो में डांस करने का मौका मिला।

ढिंचैक पूजा (dhinchak pooja )
दिल्ली की रहने वालीं ढिंचैक पूजा भी अपने एक गाने से सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई थी। ढिंचैक पूजा सोशल मीडिया पर तक छाई जब उन्होंने 'सेल्फी मैंने ले ली आज' गाने को क्रिएट किया था। वह आज भी यूट्यूब पर टेढ़े मेढ़े रेप का वीडियो डालती हैं। इस गाने के शौक के कारण उन्हें बिग बॉस 11 में एंट्री भी मिली।

मछली बेचने वाली (hanan hamid )
अपनी पढ़ाई का खर्च उठाने के लिए 21 साल की हनन हमीद नाम की लड़की मछलियां बेचा करती है। वह कॉलेज जाने के लिए पैसा इकठ्ठा करती है। सोशल मीडिया पर कॉलेज यूनिफॉर्म पहनकर मछली बेचने की वजह से वह काफी ट्रोल हुईं। जब इस लड़की की कहनी एक मैग्जीन में छपी हनन से केरला के मुख्यमंत्री ने उससे मुलाकात की।मुख्‍यमंत्री पी विजयन ने आलोचकों को करारा जवाब देते हुए हनान की प्रशंसा की। इसके बाद दुनियाभर से लोगों ने उनको मदद करने की पेशकश की।

प्रिया प्रकाश वारियर ( priya prakash varrier )
प्रिया प्रकाश वारियर का 26 सेकेंड का आंख मारने वाला वीडियो पल भर में इंटरनेट पर वायरल हो गया था। इस वीडियो के चलते प्रिया प्रकाश वारियर ने 1 दिन में लाखों की संख्या में सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बना लिए। वैसे तो प्रिया एक मलयालम एक्ट्रेस हैं, लेकिन इस एक वायरल वीडियो ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया।