
रानू मंडल ने कराया मेकओवर
नई दिल्ली। फर्श से अर्श पर पहुंची रानू मंडल (Ranu Mandal) की जिंदगी कैसे पल भर में बदल गई उस बात से हम सभी वाकिफ हैं। आज रानू मंडल हर अखबार और और न्यूज़ चैनलों की पहली खब़र है। रानू मंडल एक फिर से सुर्खियों में आ गई है। रानू मंडल की मेकओवर (Makeover) की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल वीडियो पर जमकर वायरल (Viral) हो रही है। इन तस्वीरों में रानू मंडल पीच कलर का लहंगा पहना हुआ है। इसके साथ ही भारी गहने पहने हुए हैं।
दरअसल, रानू मंडल उत्तर प्रदेश (Uttar Pardesh) के कानपुर में एक ब्यूटी पॉर्लर के कार्यक्रम में पहुंची थीं। यहां मेकअप आर्टिस्ट ने उनका मेकअप किया। इस कार्यक्रम में उन्होंने अपनी मेकअप आर्टिस्ट के साथ रैंप वॉक (Ramp Walk) भी की जिसमें वो स्टेज पर आती ही अपने फैंस को वेव करती हुई दिखाई दीं। उन्होंने स्टेज पर 'फैशन' (Fashion) फिल्म के गाने 'जलवा' (Jalwa) पर रैंप वॉक भी जिसमें वो काफी कॉन्फिडेंट नज़र आ रही थी।
View this post on InstagramA post shared by @ sacred_memes2 on
रानू मंडल का बदला रूप देख इसके बाद सोशल मीडिया (Social Media) पर लोगों के मजेदार कमेंट्स और मीम्स की बाढ़ आ गई। उनका मेकअप लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आया। अब जरा इस तस्वीर को देखिए। इस तस्वीर को साझा करते हुए एक यूजर ने लिखा है- 'ओह भाई...मारो मुझे मारो...।'
इस मीम्स में देख सकते है कि कैसे रानू मंडल के मेकअप पर चुटकी ली गई है। इस तस्वीर में बताया जा रहा है कि जब हम मेकअप करवाने जाते हैं तो क्या सोच कर जाते हैं लेकिन बाद में सच्चाई होती कुछ ऐसी हैं।
इस मीम्स को देख आप समझ सकते हैं कि कैसे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ रानू मंडल का नाम जोड़कर माज़ाक बनाया जा रहा है। वहीं दूसरी तस्वीर में हॉलीवुड की हॉरर फिल्म 'नन' (Horror Film Nun ) की तुलना रानू मंडल से की जा रही है।
Published on:
17 Nov 2019 12:21 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
