29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रानू मंडल की हमशक्ल का वीडियो वायरल, गा रही हैं ‘तेरी-मेरी’ गाना, लोगों ने कहा-‘रानू मंडल 2.0 वर्जन’

रानू मंडल की हमशक्ल का वीडियो आया सामने गा रही हैं ‘तेरी-मेरी’ सांग

less than 1 minute read
Google source verification
ranu_mondal_duplicate_video_goes_viral_sings_her_song_teri_meri_kahani.jpg

नई दिल्ली। इन दिनों इंटरनेट सेंसेशन बनी रानू मंडल हर दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। उनके नए पुराने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते है। लेकिन अब रानू जैसी एक और महिला का वीडियो वायरल हो रहा है। इस औरत को रानू मंडल का हमशक्ल बताया जा रहा है।

दरअसल, chiragdipofficial नाम के एक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में रानू मंडल जैसी एक औरत दिखाई दे रही है। बताया जा रहा है कि ये महिला गुवाहाटी की रहने वाली है। रानू की तरह दिखने वाली यह महिला उन्हीं का गाया हुआ गाना तेरी मेरी कहानी गा रही है। हालांकि इस औरत के गाने में वो बात नहीं है। वहीं इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग इस औरत को रानू मंडल 2.0 बता रहे हैं।

बता दें रानू मंडल (Ranu Mandal) बॉलीवुड में गाना गाने से पहले रेलवे प्लेटफार्म पर गाना गाकर अपना पेट पालती थी। फिर किसी ने उनका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया और वह रातो-रात स्टार बन गई। इसके बाद गायक हिमेश रेशमिया ने उन्हें अपनी फिल्म में गाने का मौका दिया। और उनका गाया गाना 'तेरी मेरी कहानी' जबरदस्त हिट हो गया।