28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कभी मेकओवर लुक, तो कभी एटीट्यूड, ये 5 मौके जब सोशल मीडि‍या पर जमकर ट्रोल हुई रानू मंडल

रानू मंडल का भयानक सा मेकओवर लुक हुआ वायरल फैन पर भड़कने पर ट्रोल हुई थीं रानू मंडल

3 min read
Google source verification
Ranu Mondal

Ranu Mondal Troll

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर इन दिनों सिर्फ रानू मंडल की चर्चा ज्यादा सुनने को मिल रही हैं अभी हाल ही में एक इवेंट में रानू मंडल का भयानक सा मेकओवर लुक देखने को मिला जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। रानू मंडल का अजीबोगरीब मेकअप देखकर लोगों के होश उड़ गए, क्योंकि उनका मेकअप उनकी त्वचा से अलग लुक दे रहा था। रानू का खतरनाक मेकओवर लुक देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया।
लेकिन ये पहली बार नहीं है जब रानू मंडल ने चर्चे का विषय़ बनी हैं, इससे पहले भी रानू किसी ना किसी वजह से सोशल मीडिया के घेरे में आ चुकी हैं। आइए आपको बताते हैं कब-कब रानू मंडल ने लोगों का ध्यान अपनी और खींचा।

1- हिमेश रेशमिया ने दिया फिल्म में गाने का मौका-
लता मंगेशकर का गाना 'एक प्यार का नगमा है' इस गाने नें रानू मंडल को रातोरात स्टार बना दिया। इस एक गाने ने रानू की किस्मत ऐसी पलटी कि उनकी तुलना लोग लता जी से ही करने लगे। रानू को इस गाने से इतनी शोहरत मिली की बॉलीवुड कंपोजर हिमेश रेशमिया ने उन्हें फिल्म में गाने का मौका दे दिया।

2- सलमान खान से 55 लाख का घर मिलने की थी अफवाह-

रानू के स्टार बनने के बाद खबरें आई थीं कि रानू के गानों से प्रभावित होकर सलमान खान ने उन्हें मुंबई शहर में 55 लाख का घर गिफ्ट किया है। इतना ही नहीं कहा तो यह भी गया था कि सलमान खान रानू की आवाज से इतना प्रभावित हैं कि अपनी आने वाली फिल्म दबंग 3 में उन्होंने रानू को गाने का मौका दिया और उन्हें एक कार भी गिफ्ट की है। लेकिन बाद में सलमान खान और रानू मंडल दोनों ने इन खबरों को गलत बताया।

3- रानू की बायोपिक ने बटोरीं सुर्खियां-
इसके बाद रानू की बायोपिक फिल्म की खबर ने काफी सुर्खियां बटोरीं। दरअसल, रानू की जिंदगी से इंस्पायर होकर फिल्ममेकर ऋषिकेश मंडल ने उनके जीवन पर बायोपिक फिल्म बनाने का फैसला लिया। रानू की बायोपिक फिल्म के लिए साउथ की जानी- मानी एक्ट्रेस सुदीप्ता चक्रवर्ती को अप्रोच किया जा चुका है। लेकिन उन्होनें यह कहते हुे अभी टाल दिया कि, 'मुझे फिल्म ऑफर हुई है। स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद ही मैं तय करूंगी कि मुझे ये फिल्म करनी है या नहीं।'

4- लता मंगेशकर ने रानू मंडल को दी थी ओरिजनल गाना क्रिएट करने की सलाह-

एक इंटरव्यू के दौरान जब लता मंगेशकर से रानू मंडल के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, "अगर मेरे नाम और काम से किसी का भला होता है तो मैं अपने आप को खुशकिस्मत समझती हूं, लेकिन मेरा यह भी मानना है कि नकल से सफलता ज्यादा दिनों तक नहीं टिक सकती है। मेरे, किशोर दा, रफी साहब या मुकेश भइया या आशा भोंसले के गानों को गाकर गायक कम समय तक के लिए ही लोगों का ध्यान आकर्षित कर सकते हैं। "

5-फैन पर भड़कने पर ट्रोल हुई थीं रानू मंडल-

लता मंगेशकर का गाना गाकर फेमस हुई रानू मंडल उस वक्त ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई थीं जब उन्होंने ऐसा न दिखाया कि एक फैन से ही बदतमीजी से बात करने लगी। सोशल मीडिया पर रानू का ये वीडियो भी खूब वायरल हुआ था. और लोगों ने तरह तरह की प्रतिक्रियायें भी की थीं। यह मामला उस समय का जब रानू किसी सुपर मार्केट में शॉपिंग कर रही थी। और उसी वक्त एक महिला फैन आती हैं और उन्हें कंधे पर छूते हुए सेल्फी लेने की गुजारिश करती हैं। जिससे रानू इस बात पर भड़क जाती हैं। कि उन्हें उस महिला ने छुआ क्यों।