
deepika and Ranveer
बॉलीवुड फिल्मकार संजय लीला भंसाली एक बार फिर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को लेकर फिल्म बना सकते हैं। संजय लीला भंसाली ने हाल ही में अपनी अगली फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की घोषणा की है। इस फिल्म में आलिया भट्ट मुख्य किरदार में नजर आएंगी। कुछ दिनों पूर्व भंसाली की फिल्म 'इंशाल्लाह' काफी चर्चा में थी। लेकिन सलमान खान के फिल्म छोड़ देने के बाद यह बंद हो गई। इसके बाद भंसाली ने आलिया भट्ट के साथ अगली फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की घोषणा की थी।
यह फिल्म हुसैन जैदी के उपन्यास 'द माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई' पर बेस्ड है। भंसाली जल्द ही अपनी अगली फिल्म की भी घोषणा करेंगे। पिछले महीने दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को भंसाली के ऑफिस में देखा गया था। चर्चा है कि एक बार फिर से यह जोड़ी भंसाली की फिल्म में दिखाई दे सकती है।
इसके अलावा कुछ दिन पहले कार्तिक आर्यन भी संजय लीला भंसाली के ऑफिस के बाहर दिखे थे। कार्तिक भी इस फिल्म का हिस्सा हो सकते हैं। गौरतलब है कि भंसाली ने रणवीर-दीपिका को लेकर 'गोलियों की रासलीला :रामलीला','बाजीराव मस्तानी' और 'पद्मावत' जैसी सुपरहिट फिल्में बनाई हैं।
Published on:
27 Oct 2019 01:50 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
