इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए सारा ने लिखा -सुपर डूपर-अल्ट्रा कूल. रणवीर सिंह ने एक बार फिर से प्रूफ कर दिया कि वो किंग है। रणवीर सिंह को सारा ने धन्यवाद भी कहा है। वीडियो में रणवीर सिंह (Ranveer Singh ) व्हाइट टी, व्हाइट डेनिम जैकेट और बूट्स पहने नजर आ रहे हैं। वहीं, सारा अली खान ग्रीन कलर के बनारसी सूट में दिखाई दे रही हैं। गार्डन में दोनों चकाचक सॉन्ग पर डांस कर रहे हैं। इस वीडियो को 4 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
आपको बता दें कि सारा अली खान (Sara Ali Khan) इन दिनों दिल्ली अपनी फिल्म अतरंगी रे को प्रमोट करने पहुंची हुई हैं। इस फिल्म में सारा के संग धनुष और अक्षय कुमार अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। वही रणवीर सिंह अपनी अपकमिंग फिल्म रॉकी रानी की प्रेम कहानी की शूटिंग दिल्ली में कर रहे हैं। ऐसे में सारा अली खान सिंबा एक्टर रणवीर सिंह से दिल्ली में मुलाकात की और अपने नए गाने पर डांस करने के लिए मजबूर कर दिया।
यह भी पढ़ें
जब इस एक्टर को देखकर कांपने लगे शर्मिला टैगोर के पैर, बदहवास जैसी हो गई थी हालत
सारा अली खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अली खान ने साल 2018 में आई फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड डेब्यू किया था और इस फिल्म में लेट एक्टर सुशांत सिंह राजपूत उनके साथ मुख्य भूमिका में थे। इसके बाद वे 'लव आज कल' और सिंबा जैसे फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। जल्द ही 'अतरंगी' में वे अक्षय कुमार और धनुष के साथ नजर आने वाली हैं।