scriptWhen Sharmila Tagore scared when she saw Shashi Kapoor in front | जब इस एक्टर को देखकर कांपने लगे शर्मिला टैगोर के पैर, बदहवास जैसी हो गई थी हालत | Patrika News

जब इस एक्टर को देखकर कांपने लगे शर्मिला टैगोर के पैर, बदहवास जैसी हो गई थी हालत

Published: Dec 05, 2021 02:01:55 pm

Submitted by:

Archana Pandey

शशि अपने कपूर खानदान के सबसे हैंडसम बेटे और बेहद चार्मिंग एक्टर थे। शशि कपूर की लड़कियां जबरदस्‍त फैन हुआ करती थीं। एक बार शशि कपूर की आभा देखकर बॉलीवुड अदाकारा शर्मिला टैगोर भी उससे प्रभावित हुए बिना नहीं रह पाईं।

When Sharmila Tagore scared when she saw Shashi Kapoor in front
Sharmila Tagore
नई दिल्ली: शशि कपूर (Shashi Kapoor) जहां हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने दिग्गज अभिनेताओं में से एक थे। उन्होंने रोमांस, एक्शन और कॉमेडी को सिने पर्दे पर बहुत ऊंचाई पर पहुंचाया था। वहीं, शशि अपने कपूर खानदान के सबसे हैंडसम बेटे और बेहद चार्मिंग एक्टर थे। शशि कपूर की लड़कियां जबरदस्‍त फैन हुआ करती थीं। जो शशि की एक झलक के लिए पलकें बिछाए बैठी रहती थी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.