
simba
रणवीर सिंह और सारा अली खान जल्द ही फिल्म 'सिंबा' में दिखाई देने वाले हैं। इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। हाल में करण जौहर ने फिल्म के सेट से एक वीडियो जारी किया है जिसमें डायरेक्टर रोहित शेट्टी, रणवीर सिंह और सारा अली खान दिखाई दे रहे हैं। लेकिन यह क्या रोहित सारा और रणवीर को डांट रहे हैं?
दरअसल वीडियो में रणवीर, सारा मराठी में बात करते नजर आ रहे हैं। रणवीर सिंह फिल्म का एक डायलॉग बोल देते हैं, जिसके बाद रोहित शेट्टी कहते हैं, 'पागल हो गया है जो फिल्म का डायलॉग बोल रहा है।' तभी सारा वहां आ जाती हैं और कहती हैं', ये 'सिंघम-3' का सेट है?' फिर रणवीर और रोहित कहते हैं, 'आइला ये तो अमृता सिंह है।'
इसके बाद वीडियो में करण जौहर आते हैं और कहते हैं,'ऐसा पागलपन आपको देखने को मिलेगा 28 दिसंबर को सिनेमाघरों में।'
गौरतलब है कि फिल्म में रणवीर सिंह एक पुलिसवाले की भूमिका में हैं जिसका नाम संग्राम भालेराव है। फिल्म सिंबा साउथ की फिल्म टेंपर की रीमेक है। साउथ इंडस्ट्री में यह फिल्म काफी हिट साबित हुई थी।
इस फिल्म के अलावा जल्द ही रणवीर सिंह निर्देशक जोया अख्तर की फिल्म गली बॅाय में भी नजर आएंगे। इस फिल्म में वह एक रैपर का किरदार अदा कर रहे हैं। इसके अलावा फिल्म में आलिया भट्ट भी अहम किरदार अदा करेंगी।
सारा अली खान की यह दूसरी फिल्म है। हाल में उन्होंने अपनी पहली फिल्म केदारनाथ की शूटिंग खत्म ती है। इस फिल्म में उनके साथ एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मुख्य किरदार में हैं।
Updated on:
07 Jun 2018 10:58 am
Published on:
07 Jun 2018 10:50 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
